वाराणसी: मरूई गांव में रविवार की रात उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात बाइक सवार युवकों ने पान विक्रेता सुरेंद्र कुमार मौर्य को सरेआम निशाना बनाकर गोलीबारी कर दी। दिल दहला देने वाली इस वारदात ने पूरे गांव को दहशत के साये में ला खड़ा किया।
55 वर्षीय सुरेंद्र कुमार मौर्य, जो रोज की तरह अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित चाय-पान की दुकान पर ग्राहकों की सेवा में लगे थे, अचानक आई गोलियों की आवाज और उड़ती जान के बीच खुद को मुश्किल से संभाल पाए। गनीमत रही कि जानलेवा फायरिंग में एक गोली उनके बाएं हाथ की अनामिका अंगुली को चीरती हुई निकल गई, वरना नतीजा कुछ और भी खौफनाक हो सकता था।
कैसे घटी घटना?
गवाहों के अनुसार, रविवार की रात लगभग 8 बजे सिंधौरा की दिशा से तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर दुकान के सामने आकर रुके। सुरेंद्र उस वक्त एक ग्राहक को सामान पकड़ा रहे थे। अचानक बाइक से एक युवक उतरा और गाली-गलौज करते हुए सीधे सुरेंद्र पर दो गोलियां दाग दीं। गोलियों की गूंज से इलाका थर्रा उठा, लोग दुकानों और घरों की ओर भागने लगे। इसके बाद तीनों आरोपी भोजूबीर की ओर फरार हो गए।
पुलिस जुटी जांच में, कई एंगल से हो रही पड़ताल
सूचना मिलते ही सिंधौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दुकानदार को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस का मानना है कि घटना की जड़ में पुरानी रंजिश या पारिवारिक विवाद हो सकता है।
गोमती जोन के डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया, “घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के कई पहलुओं पर काम किया जा रहा है। पीड़ित से तहरीर लेकर मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्तों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सुराग जुटाने में टीमें लगी हैं।”
गांव में खौफ का माहौल, व्यापारियों में रोष
वारदात के बाद मरुई गांव और आसपास के इलाकों में खौफ का माहौल बना हुआ है। व्यापारियों में नाराजगी है और उन्होंने मांग की है कि ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।
फिलहाल सवाल यह उठता है — क्या अब दुकानदार भी सुरक्षित नहीं हैं? क्या पुलिस की सक्रियता में सेंध लग चुकी है?
सवाल कई हैं, जवाबों का इंतजार है। लेकिन इस गोलीबारी ने इतना जरूर साबित कर दिया कि अब गांव की शांति भी बदमाशों की गोलियों की गूंज से टूटने लगी है।
Category: crime uttar pradesh news
वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने एक जटिल सर्जरी कर डेढ़ साल की बच्ची के शरीर से एक किलो का ट्यूमर निकाला, बच्ची स्वस्थ है और कीमोथेरेपी जारी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Apr 2025, 10:19 PM
चंदौली के चकिया क्षेत्र में चंद्रप्रभा नदी में नहाते समय दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Apr 2025, 02:23 PM
वाराणसी के चोलापुर में गुरुवार को ऑटो ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं रोहनिया में शुक्रवार को तेज रफ्तार वाहन ने एक वृद्धा को कुचल दिया, जिससे उसकी जान चली गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Apr 2025, 02:18 PM
मिर्जापुर के कम्हारी गांव में बोलेरो चालक प्रमोद गुप्ता की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया, जिसमें पता चला कि तीन नाबालिग आरोपियों ने वेब सीरीज मिर्जापुर से प्रेरित होकर इस वारदात को अंजाम दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 10:55 PM
वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नगवा वार्ड में जनसंपर्क कर नागरिकों को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराया, उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 09:12 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यों की समीक्षा करते हुए इसके पुनर्गठन पर बल दिया, ताकि पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करने के लिए इसे और अधिक सक्षम बनाया जा सके।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 05:50 PM
रामनगर विद्युत उपकेंद्र में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, जिसमें नवदीप कुमार की जगह केके गुप्ता को नया एसडीओ बनाया गया है, वहीं नवदीप कुमार को सहायक अभियंता के पद पर भेजा गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 05:22 PM