वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के परिसर में दो छात्र गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें तीन छात्रों की पिटाई की गई और एक छात्र के मुंह में पिस्टल डालकर उसे प्रताड़ित किया गया। घटना के बाद पीड़ित छात्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना बीएचयू कैंपस के सिंहद्वार के पास हुई। पीड़ित छात्र सजल सिंह, जो एमएसडब्ल्यू (मास्टर ऑफ सोशल वर्क) के छात्र हैं, ने बताया कि वह मंगलवार की दोपहर ट्रॉमा सेंटर से वापस आ रहे थे। जैसे ही वह सिंहद्वार से कैंपस में प्रवेश कर रहे थे, अजय प्रताप सिंह और उसके करीब 10 साथियों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी।
सजल के दोस्त विशाल सिंह और विनय सिंह ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी नहीं बख्शा गया। आरोपियों ने तीनों छात्रों की जमकर पिटाई की और सजल के मुंह में पिस्टल डालकर उन्हें डराने की कोशिश की। इस दौरान आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद सजल सिंह ने बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर से शिकायत की। उन्होंने बताया कि अजय प्रताप सिंह, जो गाजीपुर के जमुआव करंडा का रहने वाला है, पहले बीएचयू का छात्र था, लेकिन उसे निष्कासित कर दिया गया था। सजल ने आरोप लगाया कि अजय और उसके साथियों ने जानबूझकर उन्हें निशाना बनाया।
पीड़ित छात्र की तहरीर पर लंका थाने में अजय प्रताप सिंह और उसके नौ अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बीएचयू कैंपस में हुई इस घटना ने छात्रों के बीच दहशत फैला दी है। छात्र संगठनों ने प्रशासन से कैंपस में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि ऐसी घटनाएं कैंपस की शांति और छात्रों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
बीएचयू प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लिया है और पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करने का वादा किया है। चीफ प्रॉक्टर ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।
पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद है। इस बीच, छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से कैंपस में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और सुरक्षा गार्ड तैनात करने की मांग की है।
इस घटना ने एक बार फिर बीएचयू कैंपस में सुरक्षा के मुद्दे को उजागर किया है। छात्रों और अभिभावकों की नजरें अब प्रशासन और पुलिस पर टिकी हैं, जो इस मामले में त्वरित और कठोर कार्रवाई करेंगे।
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM