वाराणसी: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने ट्रैफिक और महिला अपराध के मामलों में लापरवाही बरतने के आरोप में भेलूपुर थाने के इंस्पेक्टर विजय नारायण मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही चितईपुर और सिंधौरा थानों में नए थानेदारों की तैनाती की गई है। पुलिस कमिश्नर ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान इंस्पेक्टर मिश्रा को फटकार लगाई और उन्हें लाइन में आमद कराने का निर्देश दिया।
इंस्पेक्टर विजय नारायण मिश्रा पर एक महिला एनआरआई के पर्स चोरी के मामले में गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप है। सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की थी। इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर को चेतावनी दी थी, लेकिन उनके क्षेत्र में यातायात नियंत्रण और महिला अपराध के मामलों में शिथिलता जारी रही।
पुलिस कमिश्नर ने चितईपुर के एसएचओ गोपाल जी कुशवाहा को प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर नियुक्त किया है। वहीं, सिंधौरा थाने की कमान निकिता सिंह को सौंपी गई है। न्यायालय सुरक्षा प्रभारी के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी को प्रभारी निरीक्षक सिंधौरा बनाया गया है। इसके अलावा, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय को डायल-112 का प्रभारी बनाया गया है, जबकि दिनेश कुमार श्रीवास्तव को न्यायालय सुरक्षा प्रभारी के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस कमिश्नर ने आगामी त्योहारों होली, रमजान, ईद और चैत्र नवरात्र के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था का ब्लूप्रिंट तैयार किया है। उन्होंने अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाने और ठेकों की मजिस्ट्रेट के साथ जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, संवेदनशील स्थानों पर क्यूआरटी की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है।
पुलिस कमिश्नर ने शहर के 25 प्रमुख चौराहों को चिन्हित करते हुए थानाध्यक्षों को हर दो घंटे में ट्रैफिक की स्थिति का वीडियो भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रत्येक थाने की 20% फोर्स को यातायात व्यवस्था में लगाने के आदेश भी जारी किए हैं।
पुलिस कमिश्नर ने चार सहायक पुलिस आयुक्तों (एसीपी) को नई जिम्मेदारी सौंपी है। एसीपी गौरव कुमार को चेतगंज का प्रभार दिया गया है, जबकि सोमवीर सिंह को यातायात द्वितीय का प्रभारी बनाया गया है। एसीपी विजय प्रताप सिंह को अपराध और साइबर अपराध प्रोटोकॉल का प्रभार दिया गया है। वहीं, एसीपी शुभम कुमार सिंह को महिला अपराध और जनसुनवाई का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पुलिस कमिश्नर ने एफआईआर न दर्ज करने और तहरीर बदलवाने वाले थानाध्यक्षों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि क्रॉस एफआईआर केवल राजपत्रित अधिकारी की अनुमति से ही दर्ज की जाएगी। साथ ही, जनप्रतिनिधियों और आमजन के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाएगा।
इस तरह, वाराणसी पुलिस ने अपराध नियंत्रण और त्योहारों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता दिखाई है। नई तैनातियों और सख्त निर्देशों के साथ पुलिस प्रशासन ने शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प जताया है।
Category: crime uttar pradesh
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM