वाराणसी: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने ट्रैफिक और महिला अपराध के मामलों में लापरवाही बरतने के आरोप में भेलूपुर थाने के इंस्पेक्टर विजय नारायण मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही चितईपुर और सिंधौरा थानों में नए थानेदारों की तैनाती की गई है। पुलिस कमिश्नर ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान इंस्पेक्टर मिश्रा को फटकार लगाई और उन्हें लाइन में आमद कराने का निर्देश दिया।
इंस्पेक्टर विजय नारायण मिश्रा पर एक महिला एनआरआई के पर्स चोरी के मामले में गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप है। सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की थी। इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर को चेतावनी दी थी, लेकिन उनके क्षेत्र में यातायात नियंत्रण और महिला अपराध के मामलों में शिथिलता जारी रही।
पुलिस कमिश्नर ने चितईपुर के एसएचओ गोपाल जी कुशवाहा को प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर नियुक्त किया है। वहीं, सिंधौरा थाने की कमान निकिता सिंह को सौंपी गई है। न्यायालय सुरक्षा प्रभारी के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी को प्रभारी निरीक्षक सिंधौरा बनाया गया है। इसके अलावा, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय को डायल-112 का प्रभारी बनाया गया है, जबकि दिनेश कुमार श्रीवास्तव को न्यायालय सुरक्षा प्रभारी के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस कमिश्नर ने आगामी त्योहारों होली, रमजान, ईद और चैत्र नवरात्र के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था का ब्लूप्रिंट तैयार किया है। उन्होंने अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाने और ठेकों की मजिस्ट्रेट के साथ जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, संवेदनशील स्थानों पर क्यूआरटी की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है।
पुलिस कमिश्नर ने शहर के 25 प्रमुख चौराहों को चिन्हित करते हुए थानाध्यक्षों को हर दो घंटे में ट्रैफिक की स्थिति का वीडियो भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रत्येक थाने की 20% फोर्स को यातायात व्यवस्था में लगाने के आदेश भी जारी किए हैं।
पुलिस कमिश्नर ने चार सहायक पुलिस आयुक्तों (एसीपी) को नई जिम्मेदारी सौंपी है। एसीपी गौरव कुमार को चेतगंज का प्रभार दिया गया है, जबकि सोमवीर सिंह को यातायात द्वितीय का प्रभारी बनाया गया है। एसीपी विजय प्रताप सिंह को अपराध और साइबर अपराध प्रोटोकॉल का प्रभार दिया गया है। वहीं, एसीपी शुभम कुमार सिंह को महिला अपराध और जनसुनवाई का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पुलिस कमिश्नर ने एफआईआर न दर्ज करने और तहरीर बदलवाने वाले थानाध्यक्षों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि क्रॉस एफआईआर केवल राजपत्रित अधिकारी की अनुमति से ही दर्ज की जाएगी। साथ ही, जनप्रतिनिधियों और आमजन के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाएगा।
इस तरह, वाराणसी पुलिस ने अपराध नियंत्रण और त्योहारों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता दिखाई है। नई तैनातियों और सख्त निर्देशों के साथ पुलिस प्रशासन ने शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प जताया है।
Category: crime uttar pradesh
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM