UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: बाबतपुर-जौनपुर मार्ग पर ट्रेलर की टक्कर, चालक की दर्दनाक मौत, मची सनसनी

वाराणसी: बाबतपुर-जौनपुर मार्ग पर ट्रेलर की टक्कर, चालक की दर्दनाक मौत, मची सनसनी

वाराणसी के बाबतपुर-जौनपुर मार्ग पर रघुनाथपुर गांव के पास दो ट्रेलर की भिड़ंत में एक चालक की दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।

वाराणसी: बाबतपुर क्षेत्र अंतर्गत फूलपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। शनिवार तड़के करीब 2:40 बजे बाबतपुर से जौनपुर की ओर जा रही दो ट्रेलर गाड़ियों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ट्रेलर के चालक विनोद वर्मा, उम्र 28 वर्ष, निवासी लौहारा थाना काजीपुर जिला सुल्तानपुर, केबिन में बुरी तरह फंस गए। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

स्थानीय लोगों और पुलिस टीम ने काफी प्रयासों के बाद केबिन में फंसे घायल चालक को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुँचाया। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ट्रेलर एक ही दिशा में, बाबतपुर से जौनपुर की ओर जा रहे थे। रघुनाथपुर गांव के निकट चालक को नींद का झोंका आने के कारण पीछे से आ रहे ट्रेलर ने आगे चल रही ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसमें फंस गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। फूलपुर थाना प्रभारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि इस सड़क दुर्घटना में चालक विनोद वर्मा की मृत्यु हो गई है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच प्रक्रिया जारी है।

गौरतलब है कि हाईवे पर रात के समय भारी वाहनों का आवागमन अधिक होता है और चालक थकान या नींद के चलते अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। यह घटना भी इसी श्रेणी में आती प्रतीत हो रही है, जहां एक छोटी सी चूक ने एक युवा चालक की जान ले ली। स्थानीय प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि लम्बी दूरी तय करते समय उचित विश्राम अवश्य करें, ताकि इस तरह की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Mon, 21 Apr 2025 02:17 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi accident road accident babatpur jaunpur marg

Category: accident uttar pradesh news

LATEST NEWS