UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के अतुलदीप ने अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय रेलवे को दिलाया स्वर्ण

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के अतुलदीप ने अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय रेलवे को दिलाया स्वर्ण

वाराणसी मंडल के अतुलदीप ने वायुसेना द्वारा आयोजित अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय रेलवे टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता, फाइनल में रेल कोच फैक्ट्री को हराया।

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत श्री अतुलदीप ने भारतीय रेलवे की हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए एक बार फिर अपने खेल कौशल का लोहा मनवाया है। उन्होंने वायुसेना द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित मार्शल ऑफ द एयर फोर्स अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट के छठे संस्करण में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक जीतकर न केवल रेलवे मंडल बल्कि पूरे भारतीय रेलवे का नाम रोशन किया।

यह टूर्नामेंट 29 अप्रैल से 6 मई 2025 तक वायुसेना चंडीगढ़ के रघबीर सिंह भोला हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जिसमें भारत सहित दो अन्य देशों की वायुसेना की हॉकी टीमों सहित कुल 12 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला भारतीय रेलवे और रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जो निर्धारित समय में 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। टाई ब्रेकर में भारतीय रेलवे की टीम ने 3-1 से निर्णायक बढ़त लेते हुए मैच जीत लिया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

भारतीय रेलवे टीम की इस शानदार जीत में श्री अतुलदीप की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। उनके सधे हुए खेल और टीम को संकट के क्षणों में मजबूती देने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि उनके टीम साथी अमृतपाल सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के सम्मान से नवाज़ा गया। एक भव्य पुरस्कार समारोह में वायु सेना प्रशासनिक अधिकारी प्रभारी, एयर मार्शल पी.के. घोष ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पदक प्रदान किए। विजेता भारतीय रेलवे टीम को ₹3,00,000/- का नकद पुरस्कार दिया गया, जबकि उपविजेता टीम को ₹2,00,000/- की धनराशि प्रदान की गई। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके कई दिग्गज हॉकी खिलाड़ियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

यह प्रतियोगिता वायुसेना के महान योद्धा मार्शल अर्जन सिंह डीएफसी की स्मृति में आयोजित की जाती है, जो भारतीय वायुसेना के एकमात्र फाइव स्टार रैंक प्राप्त अधिकारी थे। अर्जन सिंह न केवल युद्ध कौशल में दक्ष थे, बल्कि हॉकी के प्रति उनका प्रेम और समर्पण भी जगजाहिर था। यही कारण है कि उनके नाम पर आयोजित इस टूर्नामेंट को भारतीय खेल परंपरा और सैन्य इतिहास के अद्वितीय संगम के रूप में देखा जाता है।

श्री अतुलदीप पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में विगत नौ वर्षों से कार्यरत हैं और इस दौरान वह लगातार भारतीय रेलवे एवं उत्तर प्रदेश की हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। रेलवे की तरफ से उनके निरंतर योगदान और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें मंडल का गौरव बना दिया है। उनकी यह उपलब्धि नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरणा देने का कार्य करेगी और यह भी दर्शाती है कि भारतीय रेलवे न केवल देश की रेल व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में अग्रणी है, बल्कि खेलों के क्षेत्र में भी उत्कृष्टता की मिसाल कायम कर रहा है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sat, 10 May 2025 03:20 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news atuldeep hockey indian railway team

Category: sports news local news

LATEST NEWS