वाराणसी: महाशिवरात्रि पर्व को सुचारू और सुरक्षित ढंग से मनाने के लिए मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के सभी प्रमुख मंदिरों, घाटों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक तैयारियों के निर्देश दिए गए।
बैठक में काशी विश्वनाथ मंदिर, सारंगनाथ मंदिर और अन्य प्रमुख शिव मंदिरों में साफ-सफाई, ड्रेनेज और सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। मार्कण्डेय महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही, काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर क्षेत्र में बंदरों, छुट्टा पशुओं और आवारा कुत्तों से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
गंगा नदी और घाटों पर साफ-सफाई, उचित रोशनी और मेडिकल टीम की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। एनडीआरएफ और जल पुलिस की तैनाती के साथ-साथ भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा गया।
विभिन्न अखाड़ों के साधुओं द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा और प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। जुलूस के रूट और टाइमिंग के अनुसार आवश्यक प्रबंध करने को कहा गया। साथ ही, भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पीडब्ल्यूडी को मजबूत बैरिकेटिंग का प्रबंध करने के निर्देश दिए गए।
महाशिवरात्रि के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। मेडिकल टीम, एम्बुलेंस और आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
विद्युत विभाग को मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत तारों की जांच करने और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। फायर सुरक्षा के लिए भी आवश्यक प्रबंध करने को कहा गया।
खाद्य सुरक्षा विभाग को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और स्वच्छता की जांच के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, श्रद्धालुओं के लिए क्लॉक रूम और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में सीपी मोहित अग्रवाल, एडीजी जोन पीयूष मार्डिया, ज्वाइंट सीपी डॉ. के एजीलरसन, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस कमिश्नर एस चिनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सीईओ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी वि/रा, विद्युत विभाग, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। शहरवासियों और श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और पर्व की पवित्रता को बनाए रखें।
Category: uttar pradesh festivals
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM