वाराणसी: महाशिवरात्रि पर्व को सुचारू और सुरक्षित ढंग से मनाने के लिए मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के सभी प्रमुख मंदिरों, घाटों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक तैयारियों के निर्देश दिए गए।
बैठक में काशी विश्वनाथ मंदिर, सारंगनाथ मंदिर और अन्य प्रमुख शिव मंदिरों में साफ-सफाई, ड्रेनेज और सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। मार्कण्डेय महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही, काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर क्षेत्र में बंदरों, छुट्टा पशुओं और आवारा कुत्तों से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
गंगा नदी और घाटों पर साफ-सफाई, उचित रोशनी और मेडिकल टीम की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। एनडीआरएफ और जल पुलिस की तैनाती के साथ-साथ भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा गया।
विभिन्न अखाड़ों के साधुओं द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा और प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। जुलूस के रूट और टाइमिंग के अनुसार आवश्यक प्रबंध करने को कहा गया। साथ ही, भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पीडब्ल्यूडी को मजबूत बैरिकेटिंग का प्रबंध करने के निर्देश दिए गए।
महाशिवरात्रि के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। मेडिकल टीम, एम्बुलेंस और आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
विद्युत विभाग को मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत तारों की जांच करने और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। फायर सुरक्षा के लिए भी आवश्यक प्रबंध करने को कहा गया।
खाद्य सुरक्षा विभाग को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और स्वच्छता की जांच के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, श्रद्धालुओं के लिए क्लॉक रूम और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में सीपी मोहित अग्रवाल, एडीजी जोन पीयूष मार्डिया, ज्वाइंट सीपी डॉ. के एजीलरसन, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस कमिश्नर एस चिनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सीईओ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी वि/रा, विद्युत विभाग, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। शहरवासियों और श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और पर्व की पवित्रता को बनाए रखें।
Category: uttar pradesh festivals
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM