वाराणसी, 1 जून 2025 – उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक हृदयस्थल वाराणसी में आज का दिन पुलिस महकमे के लिए भावनाओं से भरा रहा। पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में एक विशेष विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहां कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय) श्री एस. चन्नप्पा को उनके गोरखपुर परिक्षेत्र में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर स्थानांतरण के अवसर पर बड़े सम्मान और गरिमामयी माहौल में विदाई दी गई।
समारोह का नेतृत्व पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल ने किया, जिन्होंने श्री चन्नप्पा को स्मृति चिह्न एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर न केवल उनके उत्कृष्ट कार्यों को सराहा, बल्कि उनके साथ बिताए गए समय को अत्यंत मूल्यवान बताया। उन्होंने कहा कि श्री चन्नप्पा के कुशल नेतृत्व, शांत चित्त और रणनीतिक दृष्टिकोण ने वाराणसी में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके निर्णय क्षमता और प्रशासनिक अनुशासन ने न केवल विभाग को दिशा दी, बल्कि आम जनता के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि भी सुदृढ़ की।
इस भावपूर्ण समारोह में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन श्री पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी वाराणसी श्री सत्येंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारी तथा कमिश्नरेट के अनेक कर्मचारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने श्री चन्नप्पा के साथ अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनका व्यक्तित्व प्रेरणादायक रहा है – एक ऐसा अधिकारी जो हमेशा शांति, संयम और सेवा की भावना से कार्य करता रहा।
कई सहकर्मियों ने मंच से अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार श्री चन्नप्पा ने हर चुनौती को सधे हुए ढंग से संभाला और किस तरह वे हमेशा अपने अधीनस्थों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहे। उनके सहज स्वभाव और प्रशासनिक दृढ़ता ने न केवल विभाग में अनुशासन स्थापित किया, बल्कि जनता के बीच भी भरोसे का एक मजबूत पुल बनाया।
समारोह का वातावरण उस वक्त और अधिक भावनात्मक हो गया, जब श्री चन्नप्पा ने स्वयं सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपने कार्यकाल की यादें साझा कीं। उन्होंने कहा कि वाराणसी जैसे ऐतिहासिक शहर में सेवा देना उनके करियर का एक अत्यंत गौरवपूर्ण अनुभव रहा है। उन्होंने पुलिस विभाग के सभी सहयोगियों और अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए उनके सहयोग, स्नेह और मार्गदर्शन के लिए कृतज्ञता प्रकट की।
इस गरिमामयी समारोह में विदाई सिर्फ एक अधिकारी को नहीं दी गई, बल्कि एक ऐसे व्यक्तित्व को सम्मानित किया गया जिसने अपनी कार्यकुशलता, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा से न केवल अपने दायित्वों का निर्वहन किया, बल्कि आने वाले अधिकारियों के लिए एक अनुकरणीय मार्ग प्रशस्त किया। जैसे ही समारोह का समापन हुआ, उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की आंखों में एक भावनात्मक चमक थी – यह केवल विदाई नहीं थी, बल्कि एक कर्मयोगी को सम्मानपूर्वक आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं देने का अविस्मरणीय क्षण था।
सौजन्य: NEWS REPORT
Category: breaking news uttar pradesh news
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM