कानपुर: एक छोटी सी उम्र... जब उसके हाथों में किताबें और खिलौने होने चाहिए, तब उसकी आँखों में डर के साये हैं। जब उसे स्कूल वैन में खिलखिलाकर दोस्तों के साथ बैठना चाहिए, तब वह अकेलेपन और यातना के गहरे गड्ढे में धकेल दी गई। LKG में पढ़ने वाली यह मासूम बच्ची आज अपने घर में सिसक रही है, क्योंकि जिस वैन ड्राइवर को उसने अंकल कहकर पुकारा, उसी ने उसकी निर्ममता से भोली-भाली दुनिया को तोड़कर रख दिया।
वह दिन... जब मासूमियत रो पड़ी
मम्मी, अंकल ने गलत तरीके से छुआ... - यह वाक्य सुनते ही माँ का दिल धड़कनों में डूब गया। बच्ची ने बताया कि ड्राइवर आरिफ ने उसे रोज की तरह स्कूल न ले जाकर एक सुनसान जगह पर ले गया। वहाँ उसने नन्ही सी जान को डराया, उसके कपड़े उतारे और उसकी मासूमियत को नोंच डाला। जिस वैन में उसे हर रोज हँसते-गाते जाना चाहिए था, आज वही वैन उसके लिए एक डरावना सपना बन गई।
यह सवाल सिर्फ एक बच्ची के दर्द तक सीमित नहीं, बल्कि हमारी सामूहिक विवेकशून्यता पर करारा तमाचा है। क्या हम इतने निर्दयी हो गए हैं कि मासूमों की चीखें भी हमारे कानों तक नहीं पहुँचती? क्या हमारी व्यवस्था इतनी कमजोर है कि कोई भी दरिंदा बच्चों की दुनिया में घुसकर उनकी आत्मा को लहूलुहान कर दे।
हालाँकि पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है, लेकिन क्या यह काफी है? क्या हर बार एक मासूम के साथ होने वाली हैवानियत के बाद सिर्फ FIR दर्ज करके हम अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाते हैं? स्कूल प्रशासन की लापरवाही, अभिभावकों की मजबूरी और समाज की संवेदनहीनता—यह त्रासदी किसी एक की नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक विफलता है।
इस घटना ने न सिर्फ एक परिवार को तोड़ा है, बल्कि हर उस अभिभावक के मन में डर बैठा दिया है जो अपने बच्चों को स्कूल भेजते समय यह सोचता है कि कहीं वापसी में उनकी मासूमियत भी तो नहीं छिन जाएगी। समाजसेवी संगठनों ने सख्त कानून और स्कूल वैनों में सीसीटीवी अनिवार्य करने की माँग उठाई है, लेकिन क्या कानून बनाने से पहले हमें अपनी नैतिक जिम्मेदारी नहीं समझनी चाहिए।
आज उस बच्ची की आवाज बनने की जरूरत है, जिसकी चीखें दीवारों के भीतर दबकर रह गईं। आज हमें यह सवाल खुद से पूछना होगा—क्या हम एक ऐसे समाज का निर्माण कर रहे हैं जहाँ बच्चे सुरक्षित नहीं हैं? अगर हम अब भी नहीं जागे, तो कल यह कहानी किसी और के बच्चे की होगी... और फिर हम सब सिर्फ अखबारों की सुर्खियाँ बनकर रह जाएँगे।
यह खबर न सिर्फ एक घटना का ब्योरा है, बल्कि हम सभी के अंतर्मन को झकझोरने का एक प्रयास भी। अगर आप भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, तो आवाज उठाइए... क्योंकि मौन रहकर हम अपराधियों का साथ देते हैं।
यूपी खबर....
जहाँ शब्द संवेदनाओं की अभिव्यक्ति बनते हैं...
Category: crime uttar pradesh
वाराणसी के रामनगर में नगर निगम ने अतिक्रमण और अवैध प्लास्टिक के खिलाफ सघन अभियान चलाया, जिसमें कई अवैध ठेले और दुकानें हटाई गईं, साथ ही चार किलो प्लास्टिक जब्त की गई और दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 12:53 PM
रामनगर में काशी नरेश महाराज के स्वामित्व वाले पंचवटी मैदान पर अवैध भूसा मंडी और ट्रक पार्किंग का कब्जा, रामनगर दुर्ग प्रशासन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 09:08 AM
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM