लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रदेश के नागरिक पुलिस बल को नया दमखम देने वाली 60,244 सिपाहियों की सीधी भर्ती अब अंतिम चरण में पहुँच चुकी है। इन नवचयनित रक्षक योद्धाओं की ज्वॉइनिंग कांस्टेबल ट्रेनिंग (JCT) आगामी जून माह से शुरू होगी। यह भर्ती केवल एक संख्या नहीं है, बल्कि यह उत्तर प्रदेश की सुरक्षा, समर्पण और सशक्तिकरण की नई तस्वीर है।
22 अप्रैल से होंगे चरित्र सत्यापन व मेडिकल परीक्षण
डीजीपी मुख्यालय से जारी निर्देशों के अनुसार, 22 अप्रैल से चयनित अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण प्रारंभ होगा। यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और सख्ती के साथ की जाएगी, ताकि प्रदेश को न केवल योग्य, बल्कि नैतिक रूप से सशक्त प्रहरी मिल सकें।
17 जून से जिलों में प्रारंभ होगा प्रारंभिक प्रशिक्षण
आईजी स्थापना की ओर से सभी पुलिस कमिश्नरेट और जिलों के कप्तानों को भेजे गए निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि 17 जून से जिलों में अभ्यर्थियों का सामान्य प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा। इस चरण में उन्हें पुलिसिंग की मूलभूत जानकारी दी जाएगी। जैसे कर्तव्यबोध, शारीरिक अनुशासन, वर्दी का गौरव, और आमजन से व्यवहार की कला।
21 जुलाई से होगा पूर्ण प्रशिक्षण का श्रीगणेश
इसके बाद 21 जुलाई से सभी चयनित अभ्यर्थी प्रदेश के विभिन्न पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में भेजे जाएंगे, जहां लगभग 9 माह तक कठोर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें शारीरिक, मानसिक, रणनीतिक और तकनीकी प्रशिक्षण शामिल होगा। यानी उत्तर प्रदेश को मिलेंगे न केवल सिपाही, बल्कि बहुआयामी सुरक्षा योद्धा।
योगी सरकार की बड़ी पहल: प्रशिक्षण केंद्रों की क्षमता ढाई गुना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दृढ़ निर्देश पर प्रदेश के प्रशिक्षण केंद्रों की क्षमता को ढाई गुना तक बढ़ा दिया गया है। अब एक साथ 60,600 सिपाहियों को प्रशिक्षण देने की क्षमता राज्य के पास मौजूद है। यह ना सिर्फ प्रशासनिक तैयारी का प्रतीक है, बल्कि प्रदेश सरकार के विजन और क्रियान्वयन क्षमता की मिसाल भी है।
‘हर गाँव, हर शहर, हर चौराहा – अब होगा सुरक्षित हाथों में’
यह भर्ती अभियान केवल बेरोजगारी को मात नहीं दे रहा, बल्कि उत्तर प्रदेश की आत्मा में नया जोश, नई चेतना भर रहा है। आने वाले समय में जब ये 60 हजार से अधिक सिपाही वर्दी पहनकर जनता की सेवा में उतरेंगे, तो यह सिर्फ सुरक्षा नहीं, बल्कि भरोसे का जश्न होगा।
यूपी खबर की खास पेशकश में हम जल्द लाएंगे इन नवचयनित सिपाहियों की यात्रा, उनके सपनों और संघर्षों की कहानी, सिर्फ आपके लिए।
Category: breaking news up news
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM
वाराणसी कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए, जिससे लोगों को राहत मिली।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:07 PM
कैन्ट विधानसभा क्षेत्र में विधायक सौरभ श्रीवास्तव और पार्षद राजेश यादव ने शिवाला वार्ड में ₹15 लाख की लागत से आरसीसी पाइपलाइन और इंटरलॉकिंग टाइल्स की विकास परियोजना का शिलान्यास किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 08:57 PM