मऊ: यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के गृह जनपद मऊ में एक कार्यक्रम के दौरान उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब उनके भाषण के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। इस अप्रत्याशित घटना ने न केवल वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया, बल्कि खुद मंत्री को भी असहज स्थिति में डाल दिया।
कार्यक्रम के दौरान छाया अंधेरा
बुधवार शाम करीब 6:20 बजे नगर के बंधा स्थित हनुमान घाट पर आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर मंच सजा हुआ था, कुर्सियां लगी थीं और लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी। मंत्री का भव्य स्वागत हुआ और वे मंच पर बैठ गए। करीब 10 मिनट बाद, यानी 6:30 बजे, उन्होंने अपना संबोधन शुरू किया।
लेकिन जैसे ही उन्होंने बोलना शुरू किया, अचानक बिजली चली गई। पूरे कार्यक्रम स्थल पर अंधेरा छा गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। अधिकारी और कर्मचारी बिजली बहाल करने के लिए भागदौड़ करने लगे, लेकिन काफी देर तक कोई समाधान नहीं निकला। इस दौरान कुछ लोगों ने अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर रोशनी करने की कोशिश की।
मंदिर के इनवर्टर से जुड़ा माइक, टॉर्च की रोशनी में चला कार्यक्रम
लाइट न आने पर अफसरों ने पास के मंदिर में लगे इनवर्टर से माइक का कनेक्शन जोड़ा, ताकि मंत्री अपना भाषण पूरा कर सकें। हालांकि, मंच और सभा स्थल अब भी अंधेरे में ही डूबे रहे। लोगों ने मोबाइल और टॉर्च जलाकर किसी तरह कार्यक्रम को जारी रखा।
अंधेरे में जूते पहनते दिखे मंत्री, जाते ही बहाल हुई बिजली
जब कार्यक्रम समाप्त हुआ और मंत्री मंच से उतरने लगे, तब भी बिजली नहीं आई थी। इस कारण वे मोबाइल की रोशनी में ही अपने जूते पहनते नजर आए। यह पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया, जिसमें बैकग्राउंड में एक कलाकार गा रहा था— जीना इसी का नाम है...।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मंत्री वहां से रवाना हुए, और हैरानी की बात यह रही कि उनके जाते ही बिजली आ गई। यह देखकर वहां मौजूद लोग भी चकित रह गए।
अधिकारियों पर गिरी गाज, SDO-JE निलंबित
इस पूरे मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) ओपी कुशवाहा और उपखंड अधिकारी (SDO) प्रकाश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही, अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य और अधिशासी अभियंता भुवन राज से इस लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगा है।
बीजेपी नेताओं ने जताई नाराजगी
कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेताओं ने इस घटना को शर्मनाक बताया। भाजपा नेता विजय वर्मा और आनंद सिंह ने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के गृह जनपद में बिजली की यह स्थिति है। यह अधिकारियों की लापरवाही दर्शाता है। उन्हें समय रहते व्यवस्था सुधारनी चाहिए थी।
जनता में आक्रोश, प्रशासन पर उठे सवाल
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति भारी नाराजगी देखने को मिली। लोगों ने कहा कि जब मंत्री के कार्यक्रम में ही बिजली व्यवस्था इतनी लचर है, तो आम जनता को कितनी परेशानी झेलनी पड़ती होगी। इस घटना ने जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था की पोल खोल दी है।
अब देखना यह होगा कि इस घटना के बाद बिजली विभाग अपनी व्यवस्था में कितना सुधार करता है और क्या जिम्मेदार अधिकारियों पर आगे भी कोई और कार्रवाई होती है या नहीं।
Category: uttar pradesh news politics
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM