वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र के गोलाघाट इलाके में युवक से बर्बर मारपीट की घटना पर यूपी खबर की रिपोर्टिंग का बड़ा असर देखने को मिला है। घटना के बाद यूपी खबर ने पूरे प्रकरण को प्रमुखता से उठाया था और पीड़ित के साथ हुए अन्याय को समाज के सामने लाकर न्याय की आवाज बुलंद की थी। मीडिया की इस सक्रियता और पुलिस प्रशासन की तत्परता के चलते अब पीड़ित परिवार को इंसाफ की दिशा में एक अहम राहत मिली है।
गौरतलब है कि 10 मई 2025 की रात मुकेश चौहान पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर चौहान, जो कि पेशे से पेंटर हैं, अपनी बीमार मां के लिए दवा लेने निकले थे। रास्ते में मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और बिना किसी स्पष्ट कारण के बुरी तरह पीट दिया। इस हमले में मुकेश को गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी रही। इस अमानवीय घटना की तस्वीरें और एक भावुक अपील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया।
यूपी खबर ने इस मामले की हर पहलू से पड़ताल की और मारपीट के पीड़ित युवक की व्यथा को सामाजिक मंचों पर प्रमुखता से उजागर किया। पीड़ित की ओर से रामनगर थाने में नामजद तहरीर दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा संख्या 0097/2025 दर्ज किया। मुकदमे में धारा 110, 352, 351/2 बीएनएस शामिल की गई।
पुलिस आयुक्त काशी जोन और कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश और पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह रामनगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने घटना की छानबीन करते हुए नामजद आरोपी नन्दलाल उर्फ पप्पू पुत्र स्वर्गीय राजाराम (निवासी 1/5 गोलाघाट, थाना रामनगर, वाराणसी) को 18 मई 2025 को दिन के 12:10 बजे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की उम्र 55 वर्ष है, और वो पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उपनिरीक्षक अमीर बहादुर सिंह और उपनिरीक्षक बालयोगेश्वर गोंड शामिल रहे, जिनकी मुस्तैदी से यह गिरफ्तारी संभव हो सकी। वर्तमान में आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है और पुलिस द्वारा जल्द ही चार्जशीट दाखिल किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
इस मामले की विशेष बात यह रही कि मीडिया द्वारा पीड़ित की आवाज को मुखरता से उठाया गया, जिससे समाज में जनदबाव बना और पुलिस प्रशासन हरकत में आया। पीड़ित के परिवार ने न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाने के लिए यूपी खबर और वाराणसी पुलिस दोनों का आभार प्रकट किया है।
यह प्रकरण न केवल वाराणसी, बल्कि पूरे प्रदेश में एक उदाहरण बन गया है कि जब मीडिया अपनी जिम्मेदारी निभाए और प्रशासन सजग हो, तो न्याय को रोका नहीं जा सकता। साथ ही यह घटना यह भी बताती है कि अब पीड़ितों की आवाज दबाई नहीं जा सकती है। सोशल मीडिया और पत्रकारिता के प्रभाव से सच्चाई सामने लाकर आरोपी को सजा दिलाना संभव है।
Category: crime uttar pradesh
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM