कानपुर: उत्तर प्रदेश एटीएस ने देश की सुरक्षा से जुड़ा एक बड़ा खुलासा करते हुए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, कानपुर में तैनात जूनियर वर्क्स मैनेजर कुमार विकास को गिरफ्तार किया है। कुमार विकास पर आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की कथित महिला एजेंट ‘नेहा शर्मा’ के संपर्क में आकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से जुड़ी गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से साझा कर रहा था।
पहले भी रविंद्र कुमार को फिरोजाबाद से किया गया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एटीएस ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, हजरतपुर फिरोजाबाद में कार्यरत रविंद्र कुमार को इसी तरह की गंभीर गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान रविंद्र कुमार से मिली जानकारियों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एटीएस को पता चला कि कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत कुमार विकास भी इसी नेटवर्क से जुड़ा है।
एटीएस द्वारा की गई पूछताछ में यह सामने आया कि कुमार विकास, निवासी थाना सट्टी, जनपद कानपुर देहात, जनवरी 2025 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के संपर्क में आया। खुद को भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) में कार्यरत बताने वाली नेहा ने व्हाट्सएप पर विकास से बातचीत शुरू की। बातचीत को गोपनीय बनाए रखने के लिए लूडो गेम एप का भी इस्तेमाल किया जाता था, जिसमें चैटिंग की सुविधा का दुरुपयोग किया गया।
जांच में यह भी सामने आया है कि नेहा शर्मा ने कुमार विकास को पैसों का लालच देकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, कानपुर से जुड़े अत्यंत संवेदनशील दस्तावेज मंगवाए। इसमें फैक्ट्री में बनने वाले हथियारों व गोला-बारूद, उपकरणों के निर्माण संबंधी जानकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर, मशीनों के विवरण और प्रोडक्शन चार्ट शामिल थे। ये सभी सूचनाएं व्हाट्सएप व लूडो एप के जरिए पाकिस्तानी एजेंट तक पहुंचाई गईं।
एटीएस ने अभियुक्त कुमार विकास के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में और कौन-कौन से कर्मचारी या व्यक्ति शामिल हो सकते हैं, इसकी जांच तेजी से की जा रही है। एटीएस सूत्रों के अनुसार, देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
एटीएस उत्तर प्रदेश ने आम जनता और सरकारी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों से अपील की है कि सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर किसी अज्ञात या संदिग्ध व्यक्ति से संवाद करते समय सतर्क रहें और किसी भी संवेदनशील जानकारी को साझा न करें। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करें।
Category: crime national security
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM