वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र के ढेलवरिया स्थित रेलवे लाइन के पास मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी जा रही है। शव को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा, जिसके बाद भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, लेकिन काफी समय बाद चौकाघाट चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव क्षत-विक्षत अवस्था में था और आशंका जताई जा रही है कि मृतक ट्रेन की चपेट में आ गया था। क्षेत्रीय लोगों ने यह भी बताया कि कई बार आवारा कुत्ते इस तरह के शवों को नुकसान पहुंचा देते हैं, जिससे शव की हालत और भी खराब हो जाती है। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल पर ही काफी देर तक मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृतक के पहनावे का विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि वह सिलेटी रंग की पैंट और नीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए था।
पहचान न हो पाने के कारण पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। अधिकारियों ने बताया कि शव की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, आस-पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की भी जांच की जा रही है ताकि शव की पहचान जल्द से जल्द हो सके।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति अपने क्षेत्र में किसी की गुमशुदगी के बारे में जानकारी रखता हो या मृतक को पहचानता हो, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। फिलहाल, इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है और लोग इस अप्रिय घटना को लेकर व्यथित हैं। मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस हर पहलू पर नजर बनाए हुए है।
Category: local news crime
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM