UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: ढेलवरिया रेलवे लाइन पर मिला अज्ञात शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस, क्षेत्र में हड़कंप

वाराणसी: ढेलवरिया रेलवे लाइन पर मिला अज्ञात शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस, क्षेत्र में हड़कंप

वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में ढेलवरिया रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई, पुलिस शिनाख्त में जुटी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र के ढेलवरिया स्थित रेलवे लाइन के पास मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी जा रही है। शव को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा, जिसके बाद भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, लेकिन काफी समय बाद चौकाघाट चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव क्षत-विक्षत अवस्था में था और आशंका जताई जा रही है कि मृतक ट्रेन की चपेट में आ गया था। क्षेत्रीय लोगों ने यह भी बताया कि कई बार आवारा कुत्ते इस तरह के शवों को नुकसान पहुंचा देते हैं, जिससे शव की हालत और भी खराब हो जाती है। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल पर ही काफी देर तक मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृतक के पहनावे का विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि वह सिलेटी रंग की पैंट और नीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए था।

पहचान न हो पाने के कारण पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। अधिकारियों ने बताया कि शव की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, आस-पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की भी जांच की जा रही है ताकि शव की पहचान जल्द से जल्द हो सके।

पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति अपने क्षेत्र में किसी की गुमशुदगी के बारे में जानकारी रखता हो या मृतक को पहचानता हो, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। फिलहाल, इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है और लोग इस अप्रिय घटना को लेकर व्यथित हैं। मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस हर पहलू पर नजर बनाए हुए है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 23 Apr 2025 12:21 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news crime news railway track death

Category: local news crime

LATEST NEWS