हसनपुर (अमरोहा)।: एक तरफ सरकारें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के वादे कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के हसनपुर ब्लॉक से आई एक चौंकाने वाली तस्वीर ने शिक्षा व्यवस्था पर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है। यहां एक परिषदीय विद्यालय में दो शिक्षक विद्यालय परिसर में बैठकर शराब की चुस्कियाँ लेते कैमरे में कैद हो गए। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया, और आनन-फानन में दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
कक्षा नहीं, बनी मदिरालय!
यह घटना प्राथमिक विद्यालय फैयाजनगर की है, जहां कड़ाके की ठंड के मौसम में स्कूल के भीतर ही मेज पर रखी शराब की बोतल और गिलास के साथ दो शिक्षक गपशप में डूबे नजर आए। इस शर्मनाक दृश्य को एक स्थानीय युवक ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया था। वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसने जिले भर में सनसनी फैला दी।
ग्रामवासियों ने खोला मोर्चा
इससे एक दिन पहले, रविवार को ही गांव के कई जागरूक नागरिकों ने इस घटना की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। ग्रामीणों का आरोप है कि यह कोई पहली बार की घटना नहीं है, बल्कि आए दिन विद्यालय में अनुशासनहीनता और लापरवाही के मामले सामने आते रहे हैं। लेकिन शराब पीना सारी सीमाएं पार करने जैसा है।
जांच के बाद गिरी गाज
वीडियो के सामने आने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी उदयवीर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच करवाई। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार (प्राथमिक विद्यालय, फैयाजनगर) और अनुपाल सिंह (प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय सुतारी खुर्द) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा?
खंड शिक्षा अधिकारी उदयवीर सिंह ने बताया, "हमारे पास ग्रामीणों की शिकायत और वायरल वीडियो के माध्यम से मिली जानकारी की पुष्टि जांच में हुई है। शिक्षा जैसे पवित्र पेशे को कलंकित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
क्या कहती है यह घटना?
विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है, जहां भविष्य की नींव रखी जाती है। लेकिन जब इस मंदिर में ऐसे कृत्य हों, तो बच्चों की पढ़ाई ही नहीं, समाज का भरोसा भी डगमगाने लगता है। यह घटना सिर्फ दो शिक्षकों की लापरवाही नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम के आत्मचिंतन का विषय है।
उम्मीद की जानी चाहिए कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए जमीनी स्तर पर ठोस कदम भी उठाए जाएंगे।
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM