चंदौली: नगर पंचायत सैयदराजा के सभासदों और सभासद प्रतिनिधियों ने शासन द्वारा गृह कर लगाए जाने का घोर विरोध किया है। इस संबंध में शुक्रवार की शाम को चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जायसवाल को सभासदों और प्रतिनिधियों ने एक ज्ञापन सौंपा। सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासक द्वारा जबरदस्ती गृह कर लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका वे पूरी तरह से विरोध करते हैं।
हमारे संवाददाता से सभासदों ने बताया कि सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र में गरीब, मजदूर और असहाय लोग बड़ी मुश्किल से अपना जीवन यापन करते हैं। ऐसे में यदि प्रशासक द्वारा जबरदस्ती गृह कर लगाया जाता है, तो इन लोगों का जीवन और भी कठिन हो जाएगा। सभासदों ने स्पष्ट किया कि वे गृह कर लगाए जाने का विरोध तब तक करते रहेंगे, जब तक कि नगर पंचायत प्रशासन इस कर को न लगाने का लिखित आश्वासन नहीं देता।
इस मौके पर सभासद मनीष कुमार छोटक, शिवा साव, अहमद हुसैन, फेराज अंसारी, इस्तेखार अहमद उर्फ बाबू, परवेज आलम और धीरज गुप्ता के साथ-साथ सभासद प्रतिनिधि संजय कुमार अग्रहरी, इन्तखाब अंसारी और राजेश कुमार भी मौजूद रहे।
सभासदों ने अपने ज्ञापन में यह भी मांग की कि नगर पंचायत प्रशासन को गरीब और मजदूर वर्ग की स्थिति को ध्यान में रखते हुए गृह कर लगाने के मामले पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाता है, तो वे आगे भी इसके खिलाफ आंदोलन जारी रखेंगे।
जब हमारे संवाददाता ने वहां के स्थानीय लोगों से इस बाबत बात की तो वहां के निवासियों का कहना है कि गृह कर लगाए जाने से उन पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और भी खराब हो जाएगी। उन्होंने सभासदों के इस कदम का समर्थन करते हुए कहा कि प्रशासन को गरीबों की समस्याओं को समझना चाहिए और उन पर अनावश्यक कर नहीं लगाना चाहिए।
इस मामले में नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, स्थानीय लोगों और सभासदों की मांग को लेकर प्रशासन के समक्ष यह मुद्दा गंभीर बना हुआ है।
Category: local news uttar pradesh news
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM