देशभर के 42 टोल प्लाजा से सॉफ्टवेयर के जरिए वसूली को कम दिखाकर 120 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सावन लाल कुम्हावत, जो राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का रहने वाला है, को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। सावन लाल ने लालगंज के अतरैला शिवगुलाम टोल प्लाजा पर घोटाले के लिए सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया था।
एसटीएफ लखनऊ के निरीक्षक दीपक सिंह के नेतृत्व में 21 जनवरी की देर रात शिवगुलाम टोल प्लाजा पर छापेमारी की गई। इस दौरान, मैनेजर राजीव कुमार मिश्रा (निवासी रानीपुर मेजा, प्रयागराज) और मनीष मिश्रा (निवासी हरदिहा, लालगंज) को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, एक अन्य आरोपी पंकज शुक्ला (निवासी लालानगर, ज्ञानपुर, भदोही) मौके से फरार हो गया।
छापेमारी से पहले एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर बाबतपुर एयरपोर्ट के पास से सॉफ्टवेयर तैयार करने वाले आलोक सिंह को पकड़ा था। आलोक से मिली जानकारी के आधार पर टोल प्लाजा पर छापा मारा गया और कई दस्तावेज़ व सबूत बरामद किए गए।
एसटीएफ की संयुक्त जांच टीम ने तकनीकी दस्तावेज और वित्तीय रिकॉर्ड खंगालने के बाद कंपनी के आईटी इंजीनियर सावन लाल कुम्हावत की भूमिका का खुलासा किया। सावन पर फास्ट टैग प्रणाली के जरिए सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। पूछताछ के बाद सावन को लालगंज पुलिस को सौंपा गया, जिसने चालान कर उसे जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि सावन लाल से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीमें अब इस घोटाले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश और मामले की गहन जांच कर रही हैं।
एएसपी ऑपरेशन ओपी सिंह ने कहा, मामले में एक और आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी सावन ने टोल पर सॉफ्टवेयर इंस्टाल किया था। जांच के बाद अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। यह घोटाला टोल वसूली में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी को उजागर करता है। मामले की गहराई से जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई से ही ऐसे भ्रष्टाचार को रोका जा सकता है।
Category: crime uttar pradesh mirzapur
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM