अयोध्या: रामनगरी की शांत फिजा उस रात चीखों और अफरा-तफरी के शोर से थर्रा उठी, जब नयाघाट क्षेत्र में एक बेकाबू डंपर ने कोहराम मचा दिया। दुर्गागंज मांझा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंपर अचानक अपना नियंत्रण खो बैठा और नया घाट चौकी के समीप लगे सुरक्षा बैरियरों को रौंदता हुआ चार राहगीरों को अपनी चपेट में ले गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सब कुछ कुछ ही पलों में हो गया। सड़क पर सामान्य रफ्तार से चल रहे लोग समझ भी नहीं पाए कि मौत इतनी बेरहमी से उनका पीछा कर रही थी। डंपर की टक्कर इतनी भीषण थी कि एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पूरा इलाका चीख-पुकार और भगदड़ का मंजर बन गया।
तुरंत हरकत में आई पुलिस और रेस्क्यू टीम
सूचना मिलते ही अयोध्या कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी और कोतवाल मनोज शर्मा ने स्वयं कमान संभाली और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा, क्योंकि हादसे के बाद लोगों का आक्रोश और डर चरम पर था। पुलिस की मुस्तैदी से हालात पर जल्दी काबू पा लिया गया।
सिर्फ जान का नुकसान नहीं, सड़क भी बर्बाद
डंपर की रफ्तार ने सिर्फ इंसानी जानों पर कहर नहीं ढाया, बल्कि सड़क किनारे की पटरी, फुटपाथ और दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया। बैरियरों के चिथड़े उड़ गए और दुकानों की टीनशेड तक चकनाचूर हो गईं।
डंपर को हटाने के लिए मौके पर दो भारी जेसीबी मशीनें बुलाई गईं, जिन्हें घंटों की मशक्कत के बाद सफलता मिली। कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश जारी है।
एक सवाल... कई जवाब बाकी
यह हादसा सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि कई सवाल छोड़ गया है। क्या सड़क सुरक्षा सिर्फ कागजों तक सीमित है? क्या भारी वाहनों की निगरानी पर्याप्त नहीं? और आखिर आम नागरिक की जान कब तक ऐसे हादसों की भेंट चढ़ती रहेगी?
रामनगरी की इस रात ने न केवल चार परिवारों की जिंदगी बदल दी, बल्कि प्रशासन और व्यवस्था पर भी एक कड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अब देखना होगा कि इस दुर्घटना के बाद जिम्मेदार महज बयान देकर रह जाते हैं, या कुछ ठोस कदम भी उठाए जाते हैं।
Category: uttar pradesh news accident news
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM
वाराणसी कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए, जिससे लोगों को राहत मिली।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:07 PM
कैन्ट विधानसभा क्षेत्र में विधायक सौरभ श्रीवास्तव और पार्षद राजेश यादव ने शिवाला वार्ड में ₹15 लाख की लागत से आरसीसी पाइपलाइन और इंटरलॉकिंग टाइल्स की विकास परियोजना का शिलान्यास किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 08:57 PM