UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

सोनभद्र: चोपन में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, शादी समारोह में जा रहे थे, क्षेत्र में कोहराम

सोनभद्र: चोपन में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, शादी समारोह में जा रहे थे, क्षेत्र में कोहराम

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में बीती रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, ये युवक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बेलछ गांव के निवासी ये युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोटा जा रहे थे, जब रास्ते में पटवध स्थित नायरा पेट्रोल पंप के समीप उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा रात लगभग 9 बजे हुआ, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे। जैसे ही वे पटवध नायरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, एक तेज गति से आ रहा अज्ञात वाहन उनकी बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार सभी युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चोपन थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चोपन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान लक्ष्मण गोंड (20 वर्ष), छोटू गोंड (15 वर्ष) और चंद्रशेखर गोंड (16 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों युवक ग्राम सभा बेलछ के रहने वाले थे और आपस में मित्र बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां अपने बच्चों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शोकाकुल परिजनों की चीख-पुकार से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया।

पुलिस ने नियमानुसार शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अज्ञात वाहन और उसके चालक का पता लगाने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी गई है। चोपन थाने के प्रभारी ने बताया कि फरार वाहन चालक की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। क्षेत्र के लोग इस हादसे से गहरे सदमे में हैं और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटनास्थल पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए उचित कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sat, 19 Apr 2025 12:55 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: sonbhadra accident road accident up news

Category: accident uttar pradesh news

LATEST NEWS