सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बेलछ गांव के निवासी ये युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोटा जा रहे थे, जब रास्ते में पटवध स्थित नायरा पेट्रोल पंप के समीप उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा रात लगभग 9 बजे हुआ, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे। जैसे ही वे पटवध नायरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, एक तेज गति से आ रहा अज्ञात वाहन उनकी बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार सभी युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चोपन थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चोपन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान लक्ष्मण गोंड (20 वर्ष), छोटू गोंड (15 वर्ष) और चंद्रशेखर गोंड (16 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों युवक ग्राम सभा बेलछ के रहने वाले थे और आपस में मित्र बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां अपने बच्चों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शोकाकुल परिजनों की चीख-पुकार से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया।
पुलिस ने नियमानुसार शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अज्ञात वाहन और उसके चालक का पता लगाने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी गई है। चोपन थाने के प्रभारी ने बताया कि फरार वाहन चालक की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। क्षेत्र के लोग इस हादसे से गहरे सदमे में हैं और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटनास्थल पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए उचित कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Category: accident uttar pradesh news
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM