सोनभद्र: जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। रॉबर्ट्सगंज थाना और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 33 किलोग्राम गांजा और दो चार पहिया वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह गांजा उड़ीसा से तस्करी कर लाया जा रहा था और इसके पीछे एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और एपीएस (मुख्यालय) के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली कि उड़ीसा से गांजा लेकर आने वाले तस्कर सोनभद्र के रास्ते से गुजर रहे हैं। इसके बाद रॉबर्ट्सगंज थाना और एसओजी टीम ने लोढ़ी मम्मी के ढाबा के पास घात लगाकर कार्रवाई की। 21 फरवरी 2025 को रात 10:45 बजे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
1. शशिकांत सिंह(36 वर्ष), पुत्र सुरेश प्रताप सिंह, ग्राम तारापुर, पोस्ट टिकरी, थाना चितईपुर, वाराणसी।
2. दिव्यांशु सिंह(28 वर्ष), पुत्र सुनील उर्फ बच्चा सिंह, नुआंव, थाना चितईपुर, वाराणसी।
3. अंकित सिंह (28 वर्ष), पुत्र अजय सिंह, नुआंव डाफी, थाना चितईपुर, वाराणसी।
4. अमन सिंह(28 वर्ष), पुत्र स्वयंप्रकाश सिंह, तारापुर, पोस्ट टिकरी, थाना चितईपुर, वाराणसी।
आरोपियों के पास से कुल 33 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जो 6 बंडलों में पैक था। इसके अलावा दो चार पहिया वाहन (वाहन संख्या UP 65 BU 6847 अर्टिगा और UP 65 FF 6304 वेन्यू कार) भी जब्त किए गए। पुलिस का कहना है कि आरोपी इन वाहनों के जरिए उड़ीसा से गांजा ला रहे थे और इसे अन्य राज्यों में भेजने की योजना बना रहे थे।
आरोपियों के खिलाफ रॉबर्ट्सगंज थाना में मुकदमा संख्या 190/2025, धारा 8/20, 29, 60 एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि गांजा उड़ीसा से लाया जा रहा था और इसके तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में निम्नलिखित अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे:
1. प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय, थाना रॉबर्ट्सगंज।
2. प्रभारी एसओजी राम स्वरूप वर्मा, जनपद सोनभद्र।
3. प्रभारी सर्विलांस सेल नागेश कुमार सिंह, जनपद सोनभद्र।
4. प्रभारी चौकी चुर्क सुनील कुमार, थाना रॉबर्ट्सगंज।
5. कांस्टेबल रमेश गौड़, थाना रॉबर्ट्सगंज।
6. कांस्टेबल शशिकांत राठौर, थाना रॉबर्ट्सगंज।
7. हेड कांस्टेबल संजय चौहान, एसओजी टीम।
8. कांस्टेबल प्रेम प्रकाश चौरसिया, एसओजी टीम।
9. हेड कांस्टेबल प्रकाश कुमार सिंह, एसओजी टीम।
10. हेड कांस्टेबल सतीश कुमार सिंह, एसओजी टीम।
11. कांस्टेबल जय प्रकाश सरोज, एसओजी टीम।
12. कांस्टेबल रितेश पटेल, एसओजी टीम।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई से गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क पर प्रहार किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस का मानना है कि यह नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है और इसकी जड़ों तक पहुंचने के लिए गहन जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है। साथ ही, जब्त किए गए गांजा और वाहनों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
यह कार्रवाई पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक बड़ी सफलता है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और जिले को मादक पदार्थों से मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
Category: crime uttar pradesh
वाराणसी के रामनगर में 60 लाख की नगर विकास योजना शिलापट्ट पर नगर विकास मंत्री का नाम न होने के कारण रद्द कर दी गई, स्थानीय निवासी ने मंत्री से शिकायत की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 11:53 AM
वाराणसी में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में राहुल यादव के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:48 AM
वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना और पहलगाम हमले पर संवेदना व्यक्त करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:30 AM
जन प्रगति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा ने लखनऊ में समान शिक्षा प्रणाली को जल्द लागू करने पर जोर दिया, प्राथमिक विद्यालयों की दुर्दशा पर चिंता जताई और जन आंदोलन की बात कही।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:26 AM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में वाराणसी में दी लायर्स एसोसिएशन ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और घटना की निंदा की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Apr 2025, 09:00 PM
चंदौली के हमीदपुर गांव में शादी समारोह के दौरान पनीर न मिलने पर एक युवक ने मंडप पर मिनी बस चढ़ा दी, जिससे दूल्हे के पिता और दुल्हन के चाचा समेत छह लोग घायल हो गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Apr 2025, 06:10 PM
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के परसूपुर गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें तालाब में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Apr 2025, 06:01 PM