सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के सरडीहा गांव में शनिवार की रात एक शादी समारोह का जश्न अचानक मातम में तब्दील हो गया, जब डीजे की धुन पर नाचने के दौरान बरातियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात खूनी संघर्ष तक पहुंच गई। इस दुखद घटना में गांव के 17 वर्षीय मोहित यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक मोहित इंटरमीडिएट का छात्र था और उसकी असामयिक मृत्यु ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरडीहा गांव निवासी रामस्नेह विश्वकर्मा की बेटी की शादी थी, जिसकी बरात बभनी थाना क्षेत्र के पोखरा चैनपुर गांव से आई थी। शादी समारोह में शामिल बराती डीजे पर बजते गानों की धुन पर मस्ती में झूम रहे थे। इसी दौरान गाने को लेकर बरातियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे उग्र बहस में बदल गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई।
विवाद के बीच गांव के ही मोहित यादव (17 वर्ष), मोतीलाल यादव (22 वर्ष) और अशर्फीलाल यादव (22 वर्ष) भी बरातियों के साथ उलझ गए। घटना ने विकराल रूप ले लिया जब आक्रोशित बरातियों ने लाठी-डंडों से तीनों युवकों पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान मोहित यादव के सिर पर डंडे से गंभीर प्रहार किया गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
जान बचाने के प्रयास में मोहित और उसके साथी नीरज पास के एक कच्चे कुएं की ओर भागे। अफरा-तफरी में दोनों कुएं में गिर पड़े। हालांकि नीरज किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन मोहित गंभीर चोट लगने के कारण कुएं में ही बेहोश हो गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दुद्धी कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल युवकों को तत्काल दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
इस हृदयविदारक घटना के बाद मोहित के घर में कोहराम मच गया है। परिवार के लोग और ग्रामीण गहरे शोक में हैं। ग्रामीणों के बीच भी घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की और अप्रिय घटना को रोका जा सके।
कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने घटना से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूछताछ शुरू कर दी है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।
Category: crime uttar pradesh
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM