UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर एम्बुलेंस दुर्घटना, ईएमटी की मौत, चालक घायल, ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप

वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर एम्बुलेंस दुर्घटना, ईएमटी की मौत, चालक घायल, ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप

वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर मरीज को छोड़कर लौट रही एम्बुलेंस सुकृत पेट्रोल पंप के पास ट्रक से टकरा गई, जिसमें ईएमटी रवि पाल की मौत हो गई और चालक अंबरीश गंभीर रूप से घायल हो गया।

सोनभद्र: सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़े एक ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) की जान चली गई, जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर स्थित सुकृत पेट्रोल पंप के समीप हुआ, जब एक मरीज को वाराणसी में भर्ती कराकर लौट रही एंबुलेंस अचानक सामने चल रहे ट्रक से जा टकराई।

हादसा उस समय हुआ जब ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे तेज रफ्तार से आ रही एंबुलेंस नियंत्रण नहीं रख सकी और ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार ईएमटी रवि पाल (28) और चालक अंबरीश (30) दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने रवि पाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक अंबरीश का इलाज जारी है।

रवि पाल भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत घनश्यामपुर गांव के निवासी थे और स्वास्थ्य विभाग की 108 एंबुलेंस सेवा में कार्यरत थे। सोमवार को वह अपने सहकर्मी एंबुलेंस चालक अंबरीश के साथ एक मरीज को लेकर वाराणसी गए थे। वहां मरीज को सफलतापूर्वक भर्ती कराकर वे रात के समय रॉबर्ट्सगंज की ओर वापस लौट रहे थे, जब यह हादसा सुकृत के पास हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी आकाश गौरव अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी देख रही है कि ट्रक चालक की गलती किस हद तक इस हादसे के लिए जिम्मेदार थी।

परिवार के लिए यह हादसा बेहद पीड़ादायक है। बताया जा रहा है कि रवि पाल की बहन की शादी कुछ ही दिनों में होने वाली थी, जिसके लिए घर में जोरशोर से तैयारियां चल रही थीं। रवि ने भी इस आयोजन के लिए छुट्टी लेने की योजना बना रखी थी, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई। रवि के असामयिक निधन से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं।

यह हादसा न सिर्फ एक जिम्मेदार स्वास्थ्यकर्मी की असमय मौत की कहानी कहता है, बल्कि सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की लापरवाही पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है। सहयोगी कर्मचारियों ने रवि पाल को कर्तव्यनिष्ठ और मेहनती कर्मचारी बताया, जिसकी कमी हमेशा खलेगी।

स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और सड़क पर चल रहे एंबुलेंस जैसे आपातकालीन वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 13 May 2025 06:47 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: sonbhadra accident road accident ambulance accident

Category: uttar pradesh news accident news

LATEST NEWS