UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

शामली: मुठभेड़ में घायल एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने गुरुग्राम में तोड़ा दम, चार बदमाशों को किया था ढेर

शामली: मुठभेड़ में घायल एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने गुरुग्राम में तोड़ा दम, चार बदमाशों को किया था ढेर

शामली में एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली, मुठभेड़ में उन्होंने चार खूंखार बदमाशों को ढेर किया था और खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

शामली: कुख्यात बदमाशों के खिलाफ हुई मुठभेड़ में घायल हुए एसटीएफ के जांबाज इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में बुधवार को अंतिम सांस ली। इंस्पेक्टर सुनील ने अपनी जान पर खेलकर चार खूंखार बदमाशों को ढेर किया, लेकिन मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

सोमवार देर रात एसटीएफ की टीम ने कग्गा गैंग के इनामी बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील कुमार को तीन गोलियां लगीं, जिनमें से एक ने उनके लिवर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने गैंग के सरगना अरशद समेत चार बदमाशों को मार गिराया।

घायल इंस्पेक्टर सुनील को पहले करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।

इंस्पेक्टर सुनील कुमार की शहादत से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है। उनके साथी उन्हें बहादुर और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में याद कर रहे हैं। अधिकारियों ने उनकी शहादत को नमन करते हुए कहा कि उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जाएगा।

इस मुठभेड़ ने अपराधियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने यह साबित कर दिया कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता।

यूपी खबर परिवार की ओर से एसटीएफ के वीर इंस्पेक्टर सुनील कुमार को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। अपनी जान की परवाह किए बिना कर्तव्य निभाते हुए उन्होंने चार कुख्यात अपराधियों को खत्म कर समाज की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी शहादत न केवल पुलिस विभाग, बल्कि पूरे समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। हम इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़े हैं और उनकी इस वीरता को नमन करते हैं। सुनील कुमार जैसे जांबाज अधिकारी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, और उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में अमर रहेंगी।

हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और संबल दें।

आपकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी - यूपी खबर परिवार

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 22 Jan 2025 04:35 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: shamli encounter stf inspector sunil kumar stf

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS