शाहजहांपुर: निगोही क्षेत्र में रविवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जठिया गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की जान चली गई। प्रदीप कुमार अपनी पत्नी अमरीशा देवी और बेटे किशन के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान निगोही से लगभग 14 किलोमीटर दूर, पीलीभीत सीमा के निकट पुलिस चेकिंग चल रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चेकिंग के नाम पर एक सिपाही ने बाइक सवारों पर डंडा चला दिया, जिससे प्रदीप की बाइक अनियंत्रित हो गई और अमरीशा देवी सड़क पर गिर पड़ीं। तभी पीछे से आ रहे एक डंपर ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर भारी हंगामा खड़ा हो गया। गुस्साए ग्रामीणों और राहगीरों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे शाहजहांपुर और पीलीभीत मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। देखते ही देखते जाम करीब पांच किलोमीटर तक फैल गया। सूचना मिलते ही तिलहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा भी घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सहालग का सीजन चल रहा है, इसलिए चेकिंग पर रोक थी, बावजूद इसके पुलिस ने सड़क पर 'लूट मचा रखी है'। उन्होंने गुस्से में कहा, "अगर पुलिस ने डंडा मारा है तो अब महिला को जिंदा कर दिखाइए। जनता के साथ इस तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डंडा चलाने वाले सिपाही को निलंबित कराया जाएगा।"
घटना की सूचना पर सीओ सदर प्रयांक जैन और एसडीएम जीत सिंह भी मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन लोगों का गुस्सा इतना अधिक था कि वे डीएम को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने 50 लाख रुपये मुआवजे और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। रात साढ़े दस बजे तक दोनों ओर लगभग तीन-तीन किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों से वाहनों का आवागमन शुरू कराया, लेकिन स्थिति देर रात तक सामान्य नहीं हो पाई थी।
रात में एडीएम और एसपी देहात के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए शव को हटवाया। इस दौरान भी माहौल तनावपूर्ण बना रहा। पुलिस ने जाम लगाने वाले 50 से 60 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि जाम खुलवाने के प्रयास के दौरान पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज कर अभद्रता की गई और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए धक्का-मुक्की की गई। दरोगा लोकेश और कांस्टेबल मोहित भाटी को चोटें आने की भी पुष्टि की गई है।
पूरा घटनाक्रम पुलिस की चेकिंग व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों का आक्रोश इस बात का प्रतीक था कि आम जनता किस कदर पुलिसिया कार्रवाई से असंतुष्ट है। इस घटना ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है। अब देखना यह है कि प्रशासन जनता की नाराजगी को कैसे दूर करेगा और दोषी कर्मियों के खिलाफ क्या ठोस कार्रवाई की जाती है।
Category: crime uttar pradesh
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM