शाहजहांपुर: यह एक ऐसा दृश्य था जिसे देखकर पत्थर दिल भी पिघल जाए। मानवता को झकझोर देने वाली इस घटना ने पूरे शहर को सदमे में डाल दिया। सोमवार की दोपहर, जब लोग रोज़ की तरह अपने कामों में व्यस्त थे, नगर निगम के निर्माणाधीन कार्यालय के पास एक ऐसी घटना घटी जिसने ममता और मानवीय संवेदनाओं की परीक्षा ले ली।
करीब दोपहर 12 बजे, दो महिलाएं एक झोले में कुछ लेकर वहां पहुंचीं। किसी को शक नहीं हुआ, किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की, लेकिन उन्होंने जो किया, वह किसी बुरे स्वप्न से कम नहीं था। उन महिलाओं ने एक नवजात बच्ची को निर्माण स्थल के पास बने एक गड्ढे में रखा और उस पर मिट्टी और ईंटें डाल दीं। जैसे किसी बेजान वस्तु को दफनाया जा रहा हो। पर वह बच्ची बेजान नहीं थी। उसकी सांसें चल रही थीं, उसका नन्हा शरीर धड़क रहा था और उसके होंठों से निकल रही मासूम रोने की आवाज़ ने वहां काम कर रहे मजदूरों को सतर्क कर दिया।
जैसे ही मजदूरों ने उस करुण पुकार को सुना, वे भागकर उस गड्ढे की ओर आए। मिट्टी हटाई गई, ईंटें उठाईं और एक नन्ही सी जान को बाहर निकाला गया, जिसे शायद अभी दुनिया देखनी थी, जीना था, मुस्कुराना था। इस दिल दहला देने वाली स्थिति में किसी ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जब बच्ची को लाया गया था, तब उसकी सांसें कमजोर थीं, और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। बच्ची का ओंठ भी कटा हुआ है, जो उसके इलाज को और जटिल बना रहा था। पर डॉक्टरों और नर्सों की तत्परता ने वह कर दिखाया जो एक चमत्कार से कम नहीं था। कुछ घंटों के उपचार के बाद बच्ची की हालत अब स्थिर है। उसकी सांसें अब सहज हैं, और शरीर में हरकत देखी जा रही है।
इस बीच पुलिस उन दो महिलाओं की तलाश में जुट गई है जिन्होंने इस निर्दयता को अंजाम दिया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि जल्द ही उन महिलाओं की पहचान कर ली जाएगी।
यह घटना केवल एक बच्ची की जान बचने की कहानी नहीं है, बल्कि यह उस समाज पर एक प्रश्नचिह्न है जो एक नवजात को इस तरह मिट्टी में दबा देने की सोच रखता है। यह एक माँ की कोख से जन्मी उस बच्ची की करुण कथा है, जो दुनिया में आंखें खोलते ही मौत के आगोश में ढकेल दी गई। और साथ ही, यह उन मजदूरों की मानवता की मिसाल है, जिनकी सजगता ने एक मासूम की जिंदगी बचा ली।
आज वह बच्ची अस्पताल के वार्ड में सांस ले रही है, लेकिन उसके नन्हे होंठों पर पड़े जख्म हमारे समाज की संवेदनहीनता के गहरे घाव को दर्शाते हैं। अब यह हमारे समाज की ज़िम्मेदारी है कि न केवल उस बच्ची की परवरिश में मदद करे, बल्कि उस सोच को भी बदलने का प्रयास करे जो बेटियों को बोझ समझती है।
यह घटना हम सबको आत्मचिंतन के लिए विवश करती है। क्या हम सचमुच एक संवेदनशील समाज की ओर बढ़ रहे हैं? या हम अब भी उन अंधेरों में जी रहे हैं जहां नवजात की पहली साँसें ही उसकी सबसे बड़ी सज़ा बन जाती हैं।
Category: crime uttar pradesh news
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM
भेलूपुर पुलिस ने एसीपी भेलूपुर के निर्देशन में विशेष अभियान चलाकर सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो बालिग और एक नाबालिग शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 07:01 PM