नई दिल्ली: संसद परिसर में शुक्रवार को वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में तीखी नोकझोंक और हंगामे के कारण 10 विपक्षी सांसदों को पूरे दिन के लिए समिति की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया। बैठक के दौरान विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रस्तावित विधेयक में संशोधनों का अध्ययन करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया, जबकि भाजपा ने विपक्षी सदस्यों पर संसदीय कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप लगाया।
बैठक में कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए बुलाया गया था। इससे पहले, चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों ने भाजपा पर दिल्ली चुनाव को ध्यान में रखते हुए विधेयक को जल्दबाजी में पारित कराने का आरोप लगाया। इस हंगामे के चलते बैठक की कार्यवाही अस्थायी रूप से स्थगित करनी पड़ी।
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली समिति ने हंगामे के बाद तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, एआईएमआईएम और अन्य दलों के 10 सांसदों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया। निलंबित सांसदों में कल्याण बनर्जी, असदुद्दीन ओवैसी, नासिर हुसैन, मोहम्मद जावेद, ए राजा, अरविंद सावंत, नदीमुल हक, इमरान मसूद, एम अब्दुल्ला और मोहिबुल्लाह शामिल हैं।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि समिति की बैठक में अघोषित आपातकाल जैसा माहौल था। उन्होंने सभापति पर किसी की बात न सुनने का आरोप लगाते हुए कहा कि विधेयक पर खंडवार चर्चा के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। बनर्जी ने 27 जनवरी को प्रस्तावित बैठक को 30 या 31 जनवरी तक टालने की मांग की।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्षी सांसदों पर संसदीय परंपराओं के खिलाफ आचरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष बहुमत की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है। दुबे ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मीरवाइज को सुनने के दौरान जानबूझकर हंगामा किया, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है।
बैठक के बाद मीरवाइज उमर फारूक ने वक्फ संशोधन विधेयक का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि सरकार को धर्म के मामलों में हस्तक्षेप से बचना चाहिए। उन्होंने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि हमारे सुझावों को सुना जाएगा और उन पर विचार किया जाएगा। ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे मुसलमानों में असहजता हो।
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर विचार के लिए आयोजित जेपीसी की बैठक विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच टकराव का मंच बन गई। जहां भाजपा इसे विधेयक को आगे बढ़ाने की जरूरत बता रही है, वहीं विपक्ष इसे जल्दबाजी में पारित करने की कोशिश करार दे रहा है। अगली बैठक 27 जनवरी को प्रस्तावित है, जहां विधेयक पर खंडवार चर्चा की संभावना है।
Category: parliament news political news
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM