बरेली: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हिस्सा लेने वाली महिला सैन्य अधिकारी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसमें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और विभिन्न वर्गों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी है।
प्रो. यादव ने यह बयान मुरादाबाद जनपद के बिलारी कस्बे में सपा विधायक हाजी फहीम इरफान के आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान दिया। इस अवसर पर उन्होंने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर में जिन तीन अधिकारियों ने मुख्य भूमिका निभाई, वे एक मुसलमान, एक दलित और एक यादव समुदाय से थे। उन्होंने कहा कि ये तीनों अधिकारी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) वर्ग से आते हैं, इसलिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस सैन्य अभियान का श्रेय नहीं ले सकती। यहीं पर उन्होंने दलित समुदाय का उल्लेख करते हुए जातिसूचक भाषा का प्रयोग किया, जिससे मामला और अधिक संवेदनशील हो गया।
रामगोपाल यादव का यह बयान उस समय आया है जब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश भर में सुरक्षा बलों की सराहना हो रही है। विंग कमांडर व्योमिका सिंह की बहादुरी और पेशेवर कौशल की जमकर तारीफ की गई है। लेकिन यादव के बयान ने न केवल उनकी भूमिका को विवादों में ला दिया है बल्कि यह भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि जाति और धर्म जैसे मुद्दों को सेना के पराक्रम से जोड़ना कहां तक उचित है।
सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर ही नहीं, रामगोपाल यादव ने मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के उस बयान की भी कड़ी आलोचना की, जिसमें उन्होंने महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया को लेकर कथित रूप से अनुचित टिप्पणी की थी। यादव ने कहा कि इस तरह के बयान न केवल महिला अधिकारियों का अपमान हैं, बल्कि सेना की गरिमा के भी खिलाफ हैं। उन्होंने विजय शाह को पार्टी से तत्काल निष्कासित करने और उनसे इस्तीफा लेने की मांग की।
राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाए कि भाजपा सेना के पराक्रम को अपने राजनीतिक हितों के लिए भुना रही है। उन्होंने कहा कि सेना ने अपनी बहादुरी से आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने अंतरराष्ट्रीय दबाव में सीजफायर की घोषणा कर दी, जिससे सेना का मनोबल प्रभावित हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा केवल अपने एजेंडे के अनुसार सेना की उपलब्धियों को प्रचारित करती है, जबकि जमीनी हकीकत को नजरअंदाज कर देती है।
आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर भी प्रो. यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की एकतरफा जीत होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में अत्याचार, महंगाई और भ्रष्टाचार ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है, और जनता आगामी चुनावों में इसका जवाब देने को तैयार है।
रामगोपाल यादव के बयान को लेकर जहां राजनीतिक विरोधी उन्हें घेर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी इस टिप्पणी को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ पूर्व सैन्य अधिकारियों और सामाजिक संगठनों ने इसे शर्मनाक बताते हुए सार्वजनिक माफी की मांग की है। इस बयान ने न केवल राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है बल्कि यह भी दर्शाया है कि संवेदनशील विषयों पर बयानबाजी करते समय सार्वजनिक प्रतिनिधियों को अधिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।
Category: politics uttar pradesh
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM
भेलूपुर पुलिस ने एसीपी भेलूपुर के निर्देशन में विशेष अभियान चलाकर सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो बालिग और एक नाबालिग शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 07:01 PM