साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले में सोमवार देर रात करीब तीन बजे एक भीषण रेल हादसा हुआ। इस हादसे में दो मालगाड़ियों की सीधी टक्कर हो गई, जिससे रेलवे ट्रैक पर कोहराम मच गया। इस भयावह टक्कर में दो लोको पायलट की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं सुरक्षा में तैनात CISF के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया।
कैसे हुआ हादसा:
प्रत्यक्षदर्शियों और रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब एक मालगाड़ी पटरी पर पहले से खड़ी थी। इसी दौरान उसी ट्रैक पर दूसरी तेज रफ्तार मालगाड़ी आ गई और देखते ही देखते दोनों ट्रेनों की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई बोगियां पटरी से उतर गईं, और कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया।
मृतकों और घायलों की पहचान:
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोको पायलटों की पहचान अंबुज महतो (बोकारो निवासी) और बीएस मॉल (पश्चिम बंगाल निवासी) के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में घायल चार CISF जवानों को तुरंत बरहेट सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
दमकल और राहत दल ने संभाला मोर्चा:
हादसे के बाद कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई, जिससे स्थिति और भयावह हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं। साथ ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीम भी राहत और बचाव कार्य में लग गई।
एमजीआर लाइन पर हुआ हादसा:
यह रेल हादसा साहिबगंज जिले के बरहेट एमजीआर लाइन पर हुआ है। बताया जा रहा है कि झारखंड के गोड्डा जिले के ललमटिया से पश्चिम बंगाल के फरक्का एनटीपीसी के लिए कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस रूट पर अक्सर कोयला लदी मालगाड़ियां चलती रहती हैं, जिससे यह रूट काफी व्यस्त रहता है।
रेलवे प्रशासन और जांच दल पहुंचे मौके पर:
हादसे के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दे दिए। इस भीषण हादसे के पीछे क्या वजह रही, इसकी गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, सिग्नलिंग में चूक या मानवीय गलती की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोग बोले- रेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही:
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में गड़बड़ी के कारण यह हादसा हुआ है और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे को सख्त कदम उठाने चाहिए।
रेलवे सुरक्षा को लेकर उठे सवाल:
यह हादसा रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। ऐसे में अब देखना होगा कि रेलवे प्रशासन इस घटना से क्या सबक लेता है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाता है।
फिलहाल, रेलवे और स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
Category: accident indian railways
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM