UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

रोहनिया: चीनी मांझे से युवक घायल, कपड़े कटे, गर्दन पर निशान, बड़ा हादसा टला

रोहनिया: चीनी मांझे से युवक घायल, कपड़े कटे, गर्दन पर निशान, बड़ा हादसा टला

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें और यूपी खबर के व्हाट्सएप्प ग्रुप को जॉइन करें।

रोहनिया। रविवार को स्थानीय बाजार में चीनी मांझे से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कैंट निवासी उमेश मौर्य (38) की गर्दन चीनी मांझे से कटने से बच गई, लेकिन मांझे ने उनकी जैकेट, स्वेटर, शर्ट और मफलर को काट दिया। मांझा गर्दन तक पहुंचा और वहां गहरा निशान छोड़ गया।

कैसे हुई घटना
उमेश मौर्य मोहनसराय की तरफ जा रहे थे। जब वे रोहनिया बाजार पहुंचे, तो अचानक एक चीनी मांझे की चपेट में आ गए। मांझा इतनी तेज धार वाला था कि उसने उनके कपड़ों को काटते हुए गर्दन तक पहुंचकर निशान बना दिया। हालांकि, उनकी गर्दन गंभीर चोट से बच गई। घटना के बाद उमेश काफी भयभीत नजर आए।

आठ जनवरी को भी हुआ था हादसा
यह पहली घटना नहीं है जब चीनी मांझे ने किसी को चोट पहुंचाई हो। इससे पहले, आठ जनवरी को केशरीपुर मोड़ पर शिवसेवक नामक युवक का चेहरा चीनी मांझे से कट गया था। इस घटना में शिवसेवक को गहरी चोटें आई थीं, जिससे चीनी मांझे के खतरों का अंदाजा लगाया जा सकता है।

चीनी मांझे के खतरे
चीनी मांझा नायलॉन और तेज धार वाले कृत्रिम रेशों से बना होता है, जो पतंगबाजी के दौरान जानलेवा साबित हो सकता है। यह राहगीरों, मोटरसाइकिल चालकों और पक्षियों के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है।

बढ़ रही घटनाएं, प्रशासन की जिम्मेदारी
चीनी मांझे से जुड़ी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। इस तरह की घटनाएं न केवल लोगों को शारीरिक नुकसान पहुंचा रही हैं, बल्कि उनके जीवन को भी खतरे में डाल रही हैं। प्रशासन पर जिम्मेदारी है कि ऐसे खतरनाक मांझे की बिक्री और उपयोग पर सख्ती से प्रतिबंध लगाए।

लोगों की अपील
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि चीनी मांझा बेचने और इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, लोगों को भी इस जानलेवा मांझे के खतरों से जागरूक किया जाए और सुरक्षित विकल्प अपनाने की सलाह दी जाए।

चीनी मांझे से हो रही घटनाओं को देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि सरकार और प्रशासन इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए ठोस कदम उठाए।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Mon, 13 Jan 2025 03:50 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news in hindi वाराणसी समाचार हिंदी

Category: varanasi uttar pradesh breaking news

LATEST NEWS