UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: केके गुप्ता बने रामनगर विद्युत उपकेंद्र के नए एसडीओ, नवदीप कुमार का हुआ तबादला

वाराणसी: केके गुप्ता बने रामनगर विद्युत उपकेंद्र के नए एसडीओ, नवदीप कुमार का हुआ तबादला

रामनगर विद्युत उपकेंद्र में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, जिसमें नवदीप कुमार की जगह केके गुप्ता को नया एसडीओ बनाया गया है, वहीं नवदीप कुमार को सहायक अभियंता के पद पर भेजा गया है।

वाराणसी: 16 अप्रैल रामनगर विद्युत उपकेंद्र में प्रशासनिक बदलाव के तहत उपखंड अधिकारी (एसडीओ) नवदीप कुमार का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह अब केके गुप्ता को रामनगर विद्युत उपकेंद्र का नया एसडीओ नियुक्त किया गया है। केके गुप्ता अभी तक जोनल कार्यालय में तैनात थे, जहां उन्होंने विभिन्न तकनीकी और प्रशासनिक जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाया।

नवदीप कुमार को अब नगरीय विद्युत निर्माण खंड-द्वितीय में सहायक अभियंता के पद पर भेजा गया है। यह पद लंबे समय से रिक्त था और विभागीय कार्यों में इसके चलते कई बार बाधाएं उत्पन्न हो रही थीं। इस पद के भरने से अब संबंधित निर्माण कार्यों में गति आने की संभावना है और विद्युत परियोजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी देखी जा सकती है।

मुख्य अभियंता अनिल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि केके गुप्ता को तत्काल प्रभाव से चार्ज लेने का निर्देश दे दिया गया है, ताकि उपकेंद्र की कार्यप्रणाली में किसी प्रकार की शिथिलता न आने पाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह बदलाव विभागीय कार्यप्रणाली को और अधिक सुचारु एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि केके गुप्ता के अनुभव और कार्यशैली से रामनगर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति और प्रबंधन व्यवस्था को और अधिक बेहतर किया जा सकेगा।

नवदीप कुमार का कार्यकाल रामनगर उपकेंद्र में शांतिपूर्ण और संतुलित रहा, जिसमें उन्होंने उपभोक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए समाधान की दिशा में कई प्रभावी कदम उठाए। वहीं, केके गुप्ता की नियुक्ति से क्षेत्रीय अधिकारियों और कर्मचारियों में नई ऊर्जा का संचार देखा जा रहा है, और स्थानीय जनता को भी बेहतर सेवा की उम्मीद है।

यह प्रशासनिक फेरबदल ऐसे समय पर हुआ है जब ग्रीष्मकालीन मौसम में विद्युत मांग में तेजी से वृद्धि हो रही है, और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। ऐसे में नए एसडीओ की भूमिका और भी अहम हो जाती है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 16 Apr 2025 05:22 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news power department transfer posting

Category: breaking news uttar pradesh news

LATEST NEWS