वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में रामनगर थाने से इन दिनों एक बेहद अजीब लेकिन पूरी तरह सच्ची कहानी सामने आ रही है, जिसने पूरे नगर में चर्चा का माहौल बना दिया है। आमतौर पर पुलिस को अपराधियों और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए जाना जाता है, लेकिन रामनगर थाना इस समय एक अनोखी समस्या से जूझ रहा है, बंदरों का आतंक। हालात ऐसे हो गए हैं कि थाने में बाकायदा एक आरक्षी को सिर्फ बंदरों को भगाने के लिए तैनात किया गया है, और उसके पास हथियार के तौर पर केवल एक गुलेल है।
मामला तब शुरू हुआ जब रामनगर थाने के मुख्य द्वार को सड़क चौड़ीकरण कार्य के तहत तोड़ दिया गया। नए गेट के निर्माण के दौरान प्लास्टरिंग और अन्य मरम्मत का काम लगातार चल रहा है। लेकिन जैसे ही यह कार्य शुरू हुआ, बंदरों के झुंड ने इस पर व्यवस्थित ढंग से हमला बोल दिया। मजदूरों द्वारा जैसे ही प्लास्टर किया जाता, वैसे ही बंदरों की टोली वहां पहुँच जाती और दीवारों को खरोंचकर, प्लास्टर को उखाड़कर सारा काम बिगाड़ देती। यह सिलसिला कई दिनों तक लगातार चला, जिससे निर्माण कार्य बार-बार बाधित होता रहा।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी राजू सिंह ने कई बार वन विभाग को सूचित किया, लेकिन आश्वासनों के सिवा कुछ भी हाथ नहीं लगा। थाना प्रभारी ने स्पष्ट रूप से बताया, "हमने कई बार वन विभाग को इस बारे में सूचित किया कि बंदरों का आतंक थाने में बेकाबू हो गया है, लेकिन उनकी ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।" जब उम्मीद की सभी किरणें बुझने लगीं, तो पुलिस ने खुद ही समाधान निकालने का निर्णय लिया और एक आरक्षी को विशेष रूप से गुलेल के साथ बंदर भगाने की ड्यूटी सौंप दी गई।
अब रामनगर थाना एक अजीबोगरीब दृश्य का गवाह बन चुका है। जहां एक पुलिस आरक्षी, बंदूक या डंडा नहीं, बल्कि एक गुलेल लिए थाने के बाहर बंदरों पर नजर रखता है। यह दृश्य आम लोगों के लिए मनोरंजन का साधन बन गया है। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी नहीं देखा कि कोई पुलिसवाला इस तरह खुलेआम बंदरों से मोर्चा ले रहा हो। एक दुकानदार ने हँसते हुए कहा, लगता है अब थाने में अपराधियों से ज्यादा खतरा बंदरों से हो गया है।
हालांकि यह दृश्य कुछ लोगों को मनोरंजक लग सकता है, लेकिन इसके पीछे की हकीकत बेहद चिंताजनक है। यह न सिर्फ वन विभाग की निष्क्रियता को उजागर करता है, बल्कि प्रशासनिक तालमेल की कमी और संवेदनहीनता की ओर भी इशारा करता है। रामनगर थाने की यह स्थिति पूरे नगर के लिए एक प्रतीक बन चुकी है, क्योंकि बंदरों का आतंक केवल थाना परिसर तक सीमित नहीं है। नगर के अन्य हिस्सों में भी लोगों को रोजाना बंदरों के उत्पात का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं, यहां तक कि जान भी जा चुकी है। और कई दुकानों में नुकसान भी हुआ है।
इसके बावजूद वन विभाग और जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी आज भी खामोश हैं, जैसे कि उन्हें इस समस्या का कोई एहसास ही नहीं। नगरवासियों में रोष बढ़ता जा रहा है और हर गली, हर नुक्कड़ पर एक ही सवाल गूंज रहा है—आखिर कब जागेगा वन विभाग?
रामनगर की यह अनोखी घटना अब पूरे सिस्टम के लिए एक कटाक्ष बन चुकी है। पुलिस को अपराधियों से लड़ने के बजाय अब जानवरों से भी निपटना पड़ रहा है। प्रशासन की निष्क्रियता के चलते अब पुलिस को "वन सेवा" का भी भार अपने कंधों पर उठाना पड़ रहा है।
रामनगर की जनता और "यूपी खबर" की यह विशेष रिपोर्ट आज सिर्फ एक हास्यप्रद समाचार नहीं है, बल्कि यह उस सच्चाई को सामने ला रही है जिसे लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है। यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह समस्या और भी भयावह रूप ले सकती है। ऐसे में प्रशासन को तुरंत हरकत में आना चाहिए, ताकि रामनगर के नागरिकों को इस बंदर आतंक से राहत मिल सके और पुलिस को अपने असल काम पर ध्यान देने का अवसर मिले।
Category: breaking news uttar pradesh news
वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने एक जटिल सर्जरी कर डेढ़ साल की बच्ची के शरीर से एक किलो का ट्यूमर निकाला, बच्ची स्वस्थ है और कीमोथेरेपी जारी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Apr 2025, 10:19 PM
चंदौली के चकिया क्षेत्र में चंद्रप्रभा नदी में नहाते समय दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Apr 2025, 02:23 PM
वाराणसी के चोलापुर में गुरुवार को ऑटो ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं रोहनिया में शुक्रवार को तेज रफ्तार वाहन ने एक वृद्धा को कुचल दिया, जिससे उसकी जान चली गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Apr 2025, 02:18 PM
मिर्जापुर के कम्हारी गांव में बोलेरो चालक प्रमोद गुप्ता की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया, जिसमें पता चला कि तीन नाबालिग आरोपियों ने वेब सीरीज मिर्जापुर से प्रेरित होकर इस वारदात को अंजाम दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 10:55 PM
वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नगवा वार्ड में जनसंपर्क कर नागरिकों को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराया, उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 09:12 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यों की समीक्षा करते हुए इसके पुनर्गठन पर बल दिया, ताकि पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करने के लिए इसे और अधिक सक्षम बनाया जा सके।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 05:50 PM
रामनगर विद्युत उपकेंद्र में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, जिसमें नवदीप कुमार की जगह केके गुप्ता को नया एसडीओ बनाया गया है, वहीं नवदीप कुमार को सहायक अभियंता के पद पर भेजा गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 05:22 PM