वाराणसी: रामनगर/विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर रामनगर कोदोपुर स्थित त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में शनिवार को एक भव्य और व्यापक निशुल्क मधुमेह एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस शिविर का आयोजन रिसर्च सोसायटी फॉर स्टडी ऑफ़ डायबिटीज़ इन इंडिया (RSSDI) की उत्तर प्रदेश शाखा द्वारा राष्ट्रीय डायबिटीज़ स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत किया गया था। इस पहल का प्रमुख उद्देश्य, आमजन को हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) और मधुमेह जैसे गंभीर रोगों के प्रति जागरूक करना और उन्हें समय रहते आवश्यक जांच और परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराना।
शिविर में सैकड़ों स्थानीय नागरिकों ने ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच कराई, वहीं विशेषज्ञ चिकित्सकों से मुफ्त परामर्श भी प्राप्त किया। आयोजन में महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं व विभिन्न समुदायों के लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इसे जन-आंदोलन का रूप दे दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री सुश्री आशा गुप्ता और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. बी.पी. सिंह एवं डॉ. जिज्ञासु सिंह उपस्थित रहे, जिन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का प्रेरणादायक संदेश दिया।
सुश्री आशा गुप्ता ने कहा कि, “स्वस्थ समाज की नींव, जन-जागरूकता पर ही टिकी होती है। इस प्रकार के शिविर समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य की प्राथमिकता समझाने में अहम भूमिका निभाते हैं। हम सभी को अपने खानपान और दिनचर्या के साथ-साथ नियमित स्वास्थ्य जांच को भी जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।”
इस अवसर पर डॉ. बी.पी. सिंह ने उच्च रक्तचाप की गंभीरता को विस्तार से समझाते हुए कहा, “हाइपरटेंशन एक साइलेंट किलर है, जो बिना लक्षणों के धीरे-धीरे शरीर को नुकसान पहुंचाता है। यह हृदय, मस्तिष्क और किडनी को प्रभावित करता है और लंबे समय में जानलेवा भी हो सकता है।इसका नियमित परीक्षण और नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है।”वहीं डॉ. जिज्ञासु सिंह ने मधुमेह के बढ़ते खतरे को रेखांकित करते हुए कहा, “आज हर तीसरा भारतीय मधुमेह या उच्च रक्तचाप से ग्रस्त है। समय रहते जागरूकता और स्वास्थ्य परीक्षण से इन बीमारियों को नियंत्रित किया जा सकता है।”
इस निःशुल्क शिविर का संचालन राजश्री सिंह (डाइटिशियन) के नेतृत्व में हुई चिकित्सकीय टीम ने किया, जिसमें शिवम मिश्रा, अजय सिंह, सुशील पांडे, अरयंत सिंह, अनुराग श्रीवास्तव जैसे समर्पित स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे। सभी ने पूरी तन्मयता से जांच, परामर्श और रिपोर्टिंग का कार्य संभाला।
कार्यक्रम के संयोजक पूर्व सभासद रितेश पाल गौतम और भैया लाल सोनकर ने इस मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों, चिकित्सकों और नागरिकों का आभार जताते हुए कहा, “यह केवल एक स्वास्थ्य शिविर नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हमारा प्रयास रहेगा कि ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित हों और हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे।”
इस अवसर पर भाजपा महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता, रामनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह, अशोक जायसवाल, राजेंद्र शंकर पटेल, जितेंद्र पांडे (झुनझुन), संतोष द्विवेदी, सृजन श्रीवास्तव, जय सिंह चौहान, एडवोकेट रविंद्र पांडे, बब्बू उपाध्याय, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अविनाश सिंह, सूचित पाठक, राजकुमार सिंह सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और ऊंचा किया।
वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे: उद्देश्य और महत्त्व
हर साल 17 मई को वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे (World Hypertension Day) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को उच्च रक्तचाप के खतरों के बारे में जागरूक करना और इसके लिए आवश्यक जीवनशैली परिवर्तन, समय पर जांच और दवाओं के महत्व को बताना है। कई बार स्थानीय आयोजन, जनसहयोग को देखते हुए इसे जून में भी मनाया जाता है, जैसा कि रामनगर में हुआ।
उच्च रक्तचाप को ‘साइलेंट किलर’ इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह बिना किसी प्रमुख लक्षण के शरीर को गंभीर रूप से प्रभावित करता है और यदि समय रहते इसका इलाज न हो तो यह हार्ट अटैक, स्ट्रोक, किडनी फेलियर जैसी जानलेवा स्थितियों में बदल सकता है। इस रोग से बचने के लिए नियमित ब्लड प्रेशर जांच, नमक और तले हुए पदार्थों का कम सेवन, व्यायाम, योग, तनाव कम करना और धूम्रपान/शराब से दूरी आवश्यक मानी जाती है।
रामनगर में आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर केवल एक स्वास्थ्य सेवा नहीं बल्कि एक सामुदायिक चेतना का परिचायक रहा, जिसने न केवल शारीरिक जांच की सुविधा दी, बल्कि लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का सशक्त संदेश भी दिया। ऐसे आयोजन ही भविष्य में एक स्वस्थ और समर्थ समाज के निर्माण की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।
सौजन्य: न्यूज रिपोर्ट
Category: health uttar pradesh news
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM
भेलूपुर पुलिस ने एसीपी भेलूपुर के निर्देशन में विशेष अभियान चलाकर सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो बालिग और एक नाबालिग शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 07:01 PM