UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: रामनगर/ अतिक्रमण और प्लास्टिक के खिलाफ अभियान, दुकानदारों में मचा हड़कंप

वाराणसी: रामनगर/ अतिक्रमण और प्लास्टिक के खिलाफ अभियान, दुकानदारों में मचा हड़कंप

वाराणसी के रामनगर में नगर निगम ने अतिक्रमण और अवैध प्लास्टिक के खिलाफ सघन अभियान चलाया, जिसमें कई अवैध ठेले और दुकानें हटाई गईं, साथ ही चार किलो प्लास्टिक जब्त की गई और दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया।

वाराणसी: रामनगर क्षेत्र में शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने सघन अभियान चलाकर अतिक्रमण और अवैध प्लास्टिक उपयोग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। प्रभारी प्रवर्तन दल के प्रमुख कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी। यह कार्रवाई रामनगर सब्जी मंडी से लेकर चौक तक की गई, जहां बड़ी संख्या में अवैध रूप से लगे ठेले, सब्जी की दुकानें और होर्डिंग्स सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे थे। अभियान के तहत टीम ने इन अतिक्रमणों को हटवाया और सभी दुकानदारों और वेंडरों को वेंडिंग जोन में अपने व्यवसाय को शिफ्ट करने की सख्त चेतावनी दी।

कार्रवाई के दौरान चार किलो अवैध प्लास्टिक जब्त की गई, जो कि राज्य सरकार और पर्यावरणीय दिशा-निर्देशों के स्पष्ट उल्लंघन के अंतर्गत आता है। प्लास्टिक जब्ती की यह कार्रवाई पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। अपर नगर आयुक्त संगम लाल के निर्देश पर गिरजाघर चौराहे पर भी विशेष कार्रवाई की गई, जहां पहले चेतावनी दिए जाने के बावजूद कुछ वेंडरों ने कब्जा नहीं हटाया था। ऐसे दुकानदारों पर सीधे कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने उन्हें हटवाया और संबंधित ठेला व्यवसायियों पर चार हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

इसी क्रम में दुर्गाकुंड इलाके में भी नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण के विरुद्ध मोर्चा संभाला और सड़क पर किए गए कब्जों को हटवाया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करना है, बल्कि आम जनता के लिए सुगम यातायात और सुरक्षित पैदल चलने का मार्ग भी सुनिश्चित करना है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय व्यापारियों और ठेला संचालकों में इस अभियान को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली है। कुछ दुकानदारों ने इसे प्रशासन की सही पहल बताया, जबकि कई लोगों ने इसे अचानक की गई सख्ती कहकर आलोचना की। हालांकि, नगर निगम का स्पष्ट कहना है कि पहले से कई बार चेतावनियाँ दी जा चुकी थीं, और अब नियमों को लागू करना आवश्यक हो गया था। इस पूरी कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीमों ने सख्ती के साथ लेकिन संयमित रूप से कार्य करते हुए सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार की अनावश्यक हिंसा या तनाव न फैले।

नगर निगम द्वारा की गई यह कार्रवाई न सिर्फ अतिक्रमण के खिलाफ एक सख्त संदेश है, बल्कि प्लास्टिक जैसे पर्यावरण के लिए हानिकारक पदार्थों के उपयोग पर भी सख्त नियंत्रण का संकेत देती है। आने वाले दिनों में भी इस तरह के अभियान शहर के अन्य हिस्सों में चलाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sat, 26 Apr 2025 12:53 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news अतिक्रमण अभियान plastic ban

Category: local news uttar pradesh news

LATEST NEWS