UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: रामनगर- भारत विकास परिषद का वार्षिक समारोह, नए दायित्वों के साथ सामाजिक कार्यों का संकल्प

वाराणसी: रामनगर- भारत विकास परिषद का वार्षिक समारोह, नए दायित्वों के साथ सामाजिक कार्यों का संकल्प

रामनगर में भारत विकास परिषद के वार्षिक दायित्व ग्रहण समारोह में नए पदाधिकारियों ने शपथ ली, मुख्य अतिथि प्रोफेसर टीएम महापात्रा ने सामाजिक सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला।

वाराणसी: रामनगर/ भारत विकास परिषद, रामनगर शाखा का वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक दायित्व ग्रहण समारोह मंगलवार को भव्यता और गरिमा के साथ रामनगर के साहित्य नाका स्थित होटल शिवोहम अशोका इन में संपन्न हुआ। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में निष्ठा, संकल्प और सद्भाव के प्रतीक इस समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और भावपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई, जिसने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया।

इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे प्रतिष्ठित शिक्षाविद् प्रोफेसर टीएम महापात्रा, जिनकी उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और ऊंचाई दी। समारोह में नए पदाधिकारियों को विधिवत रूप से शपथ दिलाई गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, सचिव अरुण घोष, कोषाध्यक्ष विजय मिश्रा तथा महिला संयोजिका श्रीमती अर्चना पांडे ने अपने-अपने पदों की शपथ ली। इनके साथ ही नवनियुक्त सदस्यों में सरदार गुरजीत सिंह, सरदार सुरेंद्र सिंह और वरुण सिंह जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने भी संगठन के प्रति अपनी निष्ठा और गोपनीयता की शपथ लेकर नई ऊर्जा का संचार किया।

काशी प्रांत से विशेष रूप से पधारे विशिष्ट अतिथियों ब्रह्मानंद पेशवानी, आलोक कपूर और दीपक शाह की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया। अपने संबोधन में उन्होंने भारत विकास परिषद की मूल विचारधारा सेवा, सहयोग, संस्कार और समर्पण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह संस्था केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक सामाजिक चेतना है जो राष्ट्र निर्माण में मौन परंतु प्रभावशाली भूमिका निभा रही है।

समारोह में नगर के कई सम्मानित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, चिकित्सक और संस्कृतिकर्मी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से गोपाल गुप्ता, राजेंद्र श्रीवास्तव, श्रीमती रविकांत मिश्रा, सरोजिनी महापात्रा, अशोक कुमार गुप्ता, अमूल्य चंद्र सिंह, राजीव सिंह, मनोज यादव, पूर्व पार्षद पारस नाथ जी, डॉक्टर शिव शंकर, पार्षद राजू यादव, विनोद कुमार गुप्ता, आर.पी. सिंह, डॉक्टर अनिल कुमार सिंह और स्थानीय कवि-शायर शामिल थे।

कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था और संचालन अत्यंत सलीके और गरिमा के साथ संपन्न हुआ, जिससे यह प्रतीत हुआ कि भारत विकास परिषद की रामनगर शाखा सामाजिक कार्यों को लेकर न केवल सजग है, बल्कि नई पीढ़ी को भी संस्कारों और सेवा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कटिबद्ध है। समारोह के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस प्रेरणादायक आयोजन का समापन हुआ।

भारत विकास परिषद, रामनगर शाखा का यह वार्षिक आयोजन न केवल एक परंपरा का निर्वाह था, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति संकल्पबद्धता का सशक्त संदेश भी, जो निश्चित ही आने वाले समय में नगर और समाज दोनों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 21 May 2025 10:46 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news ramnagar samaroh bharat vikas parishad

Category: social events uttar pradesh news

LATEST NEWS