UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

प्रयागराज: लॉज के बाथरूम से मिली महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

प्रयागराज: लॉज के बाथरूम से मिली महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में एक महिला का शव बाथरूम में फंदे से लटका मिला है। महिला की पहचान रेखा चौहान के रूप में हुई है, जो परीक्षा देने आई थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

प्रयागराज: नैनी थाना क्षेत्र में स्थित छिवकी स्टेशन के पास संजय नगर मोहल्ले के एक लॉज में गुरुवार को एक महिला का शव बाथरूम में फंदे से लटका हुआ मिला। महिला की पहचान रेखा चौहान के रूप में हुई है, जो हरियाणा के ममरवा गांव की निवासी थीं और यहां अपनी बुआ की बेटी को एमएड की परीक्षा दिलाने आई थीं। यह घटना जेके रॉयल पैलेस नामक लॉज में घटी, जहां वह 27 अप्रैल से दस दिन के लिए रुकी हुई थीं।

रेखा के साथ लॉज में ठहरी उनकी रिश्तेदार सुचेतना ने बताया कि वह सुबह लगभग साढ़े छह बजे जमनीपुर कोटवा स्थित विश्वविद्यालय में परीक्षा देने गई थीं। परीक्षा के बाद दोपहर दो बजे जब वह वापस लौटीं तो देखा कि रेखा का कमरा अंदर से बंद है। कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला और जब फोन भी रिसीव नहीं हुआ, तो उन्होंने लॉज स्टाफ को सूचित किया। कर्मचारियों ने जब खिड़की से झांका, तो रेखा का शव बाथरूम में दुपट्टे से लटका हुआ दिखाई दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल होने के बाद शव को नीचे उतारा गया और कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पूछताछ में सामने आया कि रेखा का अपने पति से तीन साल पहले तलाक हो चुका था और माता-पिता के निधन के बाद वह अपने भाई और भाभी के साथ रह रही थीं। हाल ही में वह सुचेतना के साथ प्रयागराज आई थीं और शुरुआत में एक ही कमरे में रहने के बाद बीते दो दिनों से दोनों अलग-अलग कमरों में ठहरे हुए थे।

पुलिस फिलहाल इस मामले में आत्महत्या की आशंका जता रही है, लेकिन कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। थाना प्रभारी बृज किशोर गौतम ने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद और जानकारी स्पष्ट हो सकेगी। महिला का एक पुत्र भी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

यह घटना एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और अकेलेपन के मुद्दे की ओर इशारा करती है, जिन पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, और रेखा की असमय मृत्यु की सच्चाई का पता लगाने का प्रयास जारी है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 09 May 2025 05:50 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: prayagraj news latest news in hindi taza khabar यूपी न्यूज़

Category: breaking news up news crime

LATEST NEWS