प्रयागराज: तीर्थ की नगरी के धूमनगंज थाना क्षेत्र की प्रतिष्ठित कालिंदीपुरम स्थित मौसम विहार कॉलोनी उस समय सनसनी के माहौल में तब्दील हो गई, जब एक हाईप्रोफाइल फ्लैट से गोलियों की आवाज सुनाई दी और चंद ही मिनटों में पूरा इलाका अफरा-तफरी में बदल गया। एक संभ्रांत परिवार में रिश्तों की गरिमा उस वक्त तार-तार हो गई, जब एक बेटे ने अपने पिता को एक फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में एक महिला के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। महिला की पहचान एक कथित कॉलगर्ल के रूप में हुई है। इसके बाद जो कुछ हुआ, वह न सिर्फ दिल दहला देने वाला था, बल्कि समाज की उस परत को भी उजागर कर गया, जो बाहर से सभ्यता का मुखौटा ओढ़े रहती है लेकिन भीतर से सड़न का शिकार होती जा रही है।
शनिवार को दिन के करीब 11 बजे 21 वर्षीय देवांश अपने पिता विवेक के किराए के फ्लैट पर अचानक पहुंचा। विवेक एक दवा कारोबारी हैं और चार साल पहले पत्नी और तीन बच्चों से अलग होकर सोसाइटी के भीतर ही एक अन्य फ्लैट में अकेले रह रहे थे। जब देवांश ने फ्लैट का दरवाजा खोला, तो उसके होश उड़ गए। सामने पिता एक अज्ञात युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मौजूद थे। पिता को इस अवस्था में देख बेटा गुस्से से तमतमा उठा और कहासुनी शुरू हो गई। जल्द ही बहस मारपीट में बदल गई और शोर-शराबा सुनकर विवेक की पत्नी पूजा, छोटा बेटा वेदांश और बेटी सृष्टि भी मौके पर पहुंच गए।
पूरे परिवार ने एक सुर में उस युवती का विरोध किया और विवेक से उसके साथ संबंध तोड़ने को कहा। लेकिन इसका परिणाम हिंसा के रूप में सामने आया। विवेक ने न केवल अपनी पत्नी पूजा को पीटा, बल्कि बेटी और छोटे बेटे को भी बुरी तरह मारने लगे। हालात इतने बिगड़ गए कि जब बड़ा बेटा देवांश अपने पिता को रोकने की कोशिश कर रहा था, तब विवेक ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और देवांश पर गोली चला दी। गोली सीधे उसके पैर में जा लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।
गोलियों की आवाज सुनकर सोसाइटी में हड़कंप मच गया। लोग भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और घायल देवांश को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं मौके का फायदा उठाकर युवती वहां से फरार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दवा कारोबारी विवेक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसकी लाइसेंसी पिस्टल और एक रिवॉल्वर भी जब्त कर ली है।
पीड़ित पत्नी पूजा ने धूमनगंज थाने में अपने पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पूजा का कहना है कि यह युवती उनके परिवार की बर्बादी की वजह बन चुकी है। विवेक ने इस युवती के चक्कर में अपने तीनों बच्चों की परवरिश, पढ़ाई और पूरे घर के खर्च से मुंह मोड़ लिया। कई बार समझाने के बाद भी जब विवेक ने संबंध खत्म नहीं किए तो उन्होंने खुद को और बच्चों को अलग कर लिया। चार साल से विवेक उसी कॉलोनी में अलग किराए पर रह रहे थे, लेकिन शनिवार की यह घटना सब्र के बांध को तोड़ गई।
इस मामले ने समाज में रिश्तों की डोर को लेकर एक गंभीर बहस को जन्म दे दिया है। जब एक पिता अपनी संतानों की सुरक्षा की जगह उन पर ही बंदूक तान दे, तो यह सिर्फ एक पारिवारिक झगड़ा नहीं रह जाता, बल्कि सामाजिक सोच, मूल्यों और नैतिकता के विघटन की भयावह तस्वीर पेश करता है।
फिलहाल पुलिस आरोपी विवेक से पूछताछ कर रही है और फरार युवती की तलाश में जुटी है। पूरे इलाके में इस सनसनीखेज घटना की चर्चा जोरों पर है। मौसम विहार की चुप गलियों में अब सिर्फ एक सवाल गूंज रहा है। आखिर एक पिता इतना अंधा कैसे हो सकता है कि वह अपनी ही संतान पर गोली चला दे।
Category: crime uttar pradesh news
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM