प्रयागराज: महाकुंभ मेले के पवित्र आयोजन क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, आग मेले के एक बड़े हिस्से में फैल गई, जिससे वहां मौजूद साधु-संतों, श्रद्धालुओं और अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकुंभ में कई टेंट में आग लग गई. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।आग लगने से टेंट में रखा सामान जलकर राख हो गया।आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग से निकलता काला धुआं पूरे मेला क्षेत्र में दिखाई दिया। बताया गया कि तुलसी मार्ग सेक्टर 19 की घटना बताई जा रही है।फायर बिग्रेड के कर्मचारी लोगों को दूर कर रहे हैं।आग फैलने न पाए, इसलिए आसपास के तंंबुओं में रह रहे लोगों को दूर कर दिया गया है।दर्जन भर कुटिया जलने की बात कही जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।
प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से प्रभावित क्षेत्र को खाली करा लिया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
मेले के अधिकारियों ने घटना पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि मेले की सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
Category: breaking news up news local news
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM