मिर्जापुर: प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ 2025 के बाद प्रदेश सरकार द्वारा संगम के पवित्र गंगाजल को सभी जिलों में वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को फायर ब्रिगेड की गाड़ी से संगम नोज का पवित्र जल मिर्जापुर लाया गया। इसे मिर्जापुर पुलिस लाइन में सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडल और आम श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।
गंगाजल वितरण कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विंध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सोमेन बर्मा ने भाग लिया। उन्होंने स्वयं उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं, व्यापारियों, पत्रकारों और अन्य गणमान्य नागरिकों को गंगाजल वितरित कराया। गंगाजल प्राप्त कर रहे श्रद्धालुओं में गंगा मां के प्रति गहरी आस्था और श्रद्धा दिखाई दी।
महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे थे, लेकिन कुछ लोग किसी कारणवश वहां नहीं जा सके थे। सरकार की मंशा के अनुरूप, उन श्रद्धालुओं तक भी गंगा का पवित्र जल पहुंचाया जा रहा है। आईजी आर.पी. सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में संगम का जल भेजकर इसे वितरित किया जा रहा है।
पुलिस लाइन में हुए इस आयोजन में कई सामाजिक संगठन और व्यापार मंडल के लोग भी शामिल हुए। उन्होंने गंगाजल ग्रहण कर उसे अपने स्तर पर अन्य श्रद्धालुओं तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
गंगाजल वितरण कार्यक्रम के बाद आईजी और एसएसपी ने जिले के पुलिसकर्मियों और चौकीदारों (ग्राम प्रहरियों) को सम्मानित भी किया। अच्छे कार्य करने वाले चौकीदारों को गश्त के लिए साइकिल प्रदान की गई, जबकि थानों में पुलिस मेंस के लिए बेहतर गुणवत्ता वाले हॉटपॉट बर्तन उपलब्ध कराए गए।
आईजी ने बताया कि मिर्जापुर जिले का कोई भी व्यक्ति पुलिस लाइन पहुंचकर गंगाजल प्राप्त कर सकता है। यह वितरण तब तक जारी रहेगा जब तक जिले के प्रत्येक इच्छुक व्यक्ति को गंगाजल न मिल जाए।
गंगाजल पाकर श्रद्धालु बेहद प्रसन्न नजर आए। कई लोगों ने इसे अपने घर ले जाकर पूजा-अर्चना करने और अन्य भक्तों को देने की बात कही। कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने सरकार की इस पहल की सराहना की और इसे एक आध्यात्मिक व पुण्यदायी कार्य बताया।
Category: uttar pradesh religious news
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM