प्रयागराज/कानपुर: फूलपुर के पंचायत विभाग में सफाई कर्मचारी ज्ञानदास (35 वर्ष) ने जालसाजों के धमकी भरे कॉल और ब्लैकमेलिंग के चलते मजबूर होकर आत्महत्या कर ली। कथित तौर पर क्राइम ब्रांच के अफसर बताकर धमकाने वाले गिरोह ने तीन दिन में उनसे 81 हजार रुपए ऐंठे। पुलिस ने कानपुर से चार आरोपियों, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है, को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञानदास को 30 जनवरी से पहले कुछ अज्ञात नंबरों से कॉल आने शुरू हुए। कॉल करने वालों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए दावा किया कि ज्ञानदास पर ड्रग्स बेचने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्हें जेल भिजवाने की धमकी देकर पैसे मांगे गए। भयभीत ज्ञानदास ने अपने बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर किए, दोस्तों-रिश्तेदारों से 15 हजार रुपए उधार लिए और पत्नी के गहने तक 17 हजार में गिरवी रख दिए। कुल 81 हजार रुपए ट्रांसफर करने के बाद भी धमकी के कॉल जारी रहे। अंततः 30 जनवरी को उन्होंने फूलपुर के अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
मृतक के भाई प्रेमदास, जो मिर्जापुर में डीपीआरओ हैं, ने बताया कि ज्ञानदास की मौत के बाद उनके मोबाइल में लगातार कॉल आने का रिकॉर्ड और बैंक खाते से हुए लेनदेन ने संदेह पैदा किया। फतनपुर थाने के एसएचओ शैलेश यादव ने नंबर ट्रेस कर कानपुर के भीमसेन निवासी रोहित प्रजापति तक पहुंच बनाई। छापेमारी में रोहित के अलावा अभिमत सिंह चौहान, वीर प्रताप सिंह और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। चार अन्य संदिग्ध फरार हैं।
गिरफ्तार आरोपियों से क्राइम ब्रांच की नकली आईडी कार्ड, 6 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड, 16,030 रुपए नकद, गहनों के बिल और बैंक रसीदें बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे QR कोड भेजकर पैसे ट्रांसफर करवाते थे। प्रतापगढ़ के एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा, "यह गिरोह सिस्टमेटिक तरीके से लोगों को फंसाकर पैसे ऐंठता था। आरोपियों के पिछले रिकॉर्ड की जांच चल रही है।
ज्ञानदास की आत्महत्या ने प्रशासनिक सुरक्षा तंत्र पर सवाल खड़े किए हैं। परिजनों का कहना है कि वह पुलिस में शिकायत करने से डर गए थे, क्योंकि धमकी देने वाले खुद को अधिकारी बता रहे थे। पुलिस अब मृतक के मोबाइल से मिले डेटा के आधार पर गिरोह के नेटवर्क को उजागर करने में जुटी है।
पुलिस ने IPC की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 420 (ठगी), 384 (ब्लैकमेलिंग) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। नाबालिग को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा, जबकि अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Category: crime uttar pradesh
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM