UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

प्रयागराज: बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता को मारी गोली, इलाके में फैली दहशत

प्रयागराज: बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता को मारी गोली, इलाके में फैली दहशत

प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े अधिवक्ता मान सिंह यादव को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाके में दहशत फैल गई।

प्रयागराज:.सोरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याण शाह का पूरा गांव के समीप ददौली लकड़मंडी के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक अधिवक्ता को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता मान सिंह यादव सड़क किनारे लहूलुहान हालत में गिर पड़े, जिन्हें स्थानीय राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया है।

जानकारी के मुताबिक, अधिवक्ता मान सिंह यादव मऊआइमा थाना क्षेत्र के किंगरिया का पूरा गांव के निवासी हैं और प्रयागराज जनपद न्यायालय में वकालत करते हैं। शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे वे अपनी मोटरसाइकिल से सोरांव तहसील जा रहे थे। जैसे ही वे कल्याण शाह का पूरा गांव के सामने प्रयागराज-प्रतापगढ़ हाईवे पर पहुंचे, तभी पीछे से आई बाइक पर सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक हमलावर ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दूसरे ने चेहरा नकाब से ढका हुआ था।

गोली लगते ही मान सिंह यादव बाइक से गिर पड़े। ग्रामीणों को जब फायरिंग की आवाज सुनाई दी, तो वे घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन हमलावरों ने उन्हें डराने के उद्देश्य से एक और गोली चला दी और फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल अधिवक्ता को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार अधिवक्ता को दो गोलियां लगी हैं, जिनमें से एक गोली शरीर को भेदते हुए निकल गई, जबकि दूसरी अभी शरीर के भीतर फंसी है। ऑपरेशन कर उसे निकालने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मान सिंह यादव का कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि घायल अधिवक्ता ने इलाज के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों के नाम बताए हैं, जिनसे उनका जमीन विवाद बताया जा रहा है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है।

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके। वहीं, इस घटना के बाद अधिवक्ता संघ ने चिंता जताई है और प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

प्रयागराज जैसे संवेदनशील जिले में अधिवक्ताओं पर हुए इस तरह के जानलेवा हमले ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना से पूरे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है, और आम नागरिकों में रोष व्याप्त है। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन्हें कानून के मुताबिक सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sat, 03 May 2025 04:23 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: prayagraj news advocate shot crime news

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS