वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के अंतर्गत वाराणसी में आज पार्टी को नया महानगर अध्यक्ष मिल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रदीप अग्रहरि को भाजपा महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इससे पहले महानगर अध्यक्ष पद के लिए कुल 78 कार्यकर्ताओं ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन पार्टी ने वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता प्रदीप अग्रहरि को एक बार फिर इस महत्वपूर्ण पद के लिए चुना। जिलाध्यक्ष की घोषणा फिलहाल बाद में की जाएगी।
78 नामों में प्रदीप अग्रहरि के नाम पर लगी मुहर
महानगर अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करने वालों की सूची लंबी रही। अशोक चौरसिया, नवरतन राठी, मधुकर चित्रांश, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, अशोक पटेल, अभिषेक मिश्रा, वैभव कपूर, राकेश शर्मा, अमित राय, राजेश त्रिवेदी, आत्माविशेश्वर, हरि केशरी समेत 78 कार्यकर्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। संगठन ने इन सभी नामों में से प्रदीप अग्रहरि को सर्वसम्मति से चुना।
गुलाब बाग कार्यालय में हुई घोषणा, कार्यकर्ताओं में उत्साह
सिगरा स्थित गुलाब बाग भाजपा कार्यालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं पर्यवेक्षक सुब्रत पाठक ने प्रदीप अग्रहरि के नाम की घोषणा की। इस अवसर पर पूरे सभागार में "हर हर महादेव" के गगनभेदी नारों के साथ कार्यकर्ताओं ने अपने नए अध्यक्ष का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष विद्यासागर राय ने की।
नवनियुक्त अध्यक्ष ने दिया आगामी चुनाव में ऐतिहासिक जीत का संकल्प
नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने अपने संबोधन में संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "पार्टी ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाऊंगा। मेरा लक्ष्य है कि संगठन को और सशक्त बनाते हुए 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने में कोई कसर न छोड़ूं।"
वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रदेश मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी धर्मेंद्र राय, मीना चौबे, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, अशोक पटेल, राहुल सिंह, आत्मा विशेश्वर, आलोक श्रीवास्तव, मधुकर चित्रांश, राजकुमार शर्मा, संतोष सोलापुरकर, किशोर सेठ, निर्मला सिंह पटेल, नम्रता चौरसिया, कुसुम पटेल, पूजा दीक्षित, डॉ. गीता शास्त्री, इंजीनियर अशोक यादव, साधना वेदांती, अभिषेक मिश्रा, डॉ. अशोक राय, डॉ. राजेश त्रिवेदी, डॉ. हरि केशरी, नीरज जायसवाल, किशन कनौजिया, डॉक्टर अनुपम गुप्ता, दिलीप साहनी, विवेक मौर्य, सोमनाथ यादव, योगेश सिंह पिंकू, बबलू सेठ, पंकज चतुर्वेदी, रवि राय हिलमिल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष की घोषणा जल्द
पार्टी के सूत्रों के अनुसार वाराणसी जिलाध्यक्ष की घोषणा जल्द ही की जाएगी। संगठन पर्व के तहत सभी जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है।
Category: breaking news politics
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM