बिहार: पटना के मसौढ़ी इलाके में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। घटना तब हुई जब एक बालू लदा ट्रक ऑटो रिक्शा से जोरदार टक्कर में भिड़ गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहन पास में बने पानी भरे गड्ढे में जा गिरे। इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर धनीचक मोड़ के पास हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक और ऑटो के बीच हुई टक्कर के बाद दोनों वाहन पानी भरे गड्ढे में गिर गए। ट्रक ऑटो के ऊपर जा चढ़ा, जिससे ऑटो में सवार लोगों के बचने की कोई गुंजाइश नहीं बची। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर जेसीबी की मदद से शवों को बाहर निकाला।
मसौढ़ी के एसडीओ नव वैभव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने कहा, देर रात हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राहत कार्य चलाया गया। गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, ऑटो रिक्शा में सवार सभी लोग मजदूरी करके वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद मौके पर मचे हाहाकार का मंजर देखने लायक था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस सड़क पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है। मृतकों के परिजनों को मुआवजे और सहायता का आश्वासन दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Category: road accident bihar news
वाराणसी के रामनगर में नगर निगम ने अतिक्रमण और अवैध प्लास्टिक के खिलाफ सघन अभियान चलाया, जिसमें कई अवैध ठेले और दुकानें हटाई गईं, साथ ही चार किलो प्लास्टिक जब्त की गई और दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 12:53 PM
रामनगर में काशी नरेश महाराज के स्वामित्व वाले पंचवटी मैदान पर अवैध भूसा मंडी और ट्रक पार्किंग का कब्जा, रामनगर दुर्ग प्रशासन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 09:08 AM
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM