UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

मुज़फ्फरनगर: कलयुगी बेटे ने नशे में पिता को तवे से पीट-पीट कर मार डाला, इलाके में सनसनी

मुज़फ्फरनगर: कलयुगी बेटे ने नशे में पिता को तवे से पीट-पीट कर मार डाला, इलाके में सनसनी

मुज़फ्फरनगर के जानसठ क्षेत्र के अहरोड़ा गांव में एक कलयुगी बेटे मिंटू ने शराब के नशे में अपने 72 वर्षीय पिता सुंदर पाल वाल्मीकि की तवे से पीट-पीट कर हत्या कर दी, आरोपी फरार है।

मुज़फ्फरनगर: जानसठ क्षेत्र के अहरोड़ा गांव में एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। बुधवार रात गांव के रहने वाले 72 वर्षीय सुंदर पाल वाल्मीकि की हत्या उनके ही बेटे मिंटू ने गुस्से में आकर कर दी। यह घटना उस वक्त हुई जब मिंटू शराब के नशे में घर लौटा और किसी बात को लेकर उसका अपने पिता से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मिंटू ने आपा खो दिया और गुस्से में आकर घर में मौजूद रोटी सेंकने वाले लोहे के तवे से अपने वृद्ध पिता पर बार-बार वार कर दिया। लगातार तवे से पीटने के चलते सुंदर पाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद मिंटू मौके से फरार हो गया। रातभर सुंदर पाल का शव घर में ही पड़ा रहा और किसी को घटना की जानकारी नहीं हो सकी। अगली सुबह जब आस-पड़ोस के लोगों ने घर के भीतर शव पड़ा देखा, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही, फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या का मुख्य आरोपी मिंटू फरार है और उसकी तलाश तेज़ कर दी गई है। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मिंटू अक्सर शराब के नशे में रहता था और पिता से उसके संबंध मधुर नहीं थे। हालांकि, किसी को इस बात की कल्पना नहीं थी कि वह इस हद तक जा सकता है कि अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर देगा।

यह घटना न केवल एक परिवार को शोक में डुबो गई है, बल्कि पूरे गांव में भय और दुख का माहौल पैदा कर गई है। वृद्ध पिता की हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश और स्तब्धता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और मामले की गहराई से जांच जारी है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Thu, 01 May 2025 07:11 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: muzaffarnagar crime filicide crime news

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS