वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में मंगलवार तड़के मंगला आरती के दौरान एक अप्रत्याशित घटना घटी। गर्भगृह के समीप स्थित बैकुंठेश्वर महादेव मंदिर के शिखर पर विराजमान दो शीर्ष स्वर्ण कलश बंदरों के उत्पात का शिकार हो गए। बंदरों ने आरती के बीच कलशों को जोर से हिला दिया, जिससे दोनों कलश नीचे गिर गए। हालांकि, गनीमत रही कि मंगला आरती में मौजूद किसी भी श्रद्धालु को कोई चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं।
वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि ये दोनों स्वर्ण कलश लगभग 190 वर्ष पुराने थे। वर्ष 1835 में सिख साम्राज्य के महाराजा रणजीत सिंह द्वारा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में एक टन का स्वर्ण कलश स्थापित कराया गया था। उसी समय बैकुंठेश्वर महादेव मंदिर के शिखर पर इन शीर्ष कलशों को भी स्थापित किया गया था। इनकी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता अत्यंत गहरी है।
मंदिर प्रशासन ने बताया कि गिरे हुए दोनों स्वर्ण कलशों की लंबाई करीब दो फीट है। इस घटना के चलते बैकुंठेश्वर महादेव के शिखर के ऊपर छह शीर्ष कलशों की कुल ऊँचाई अब छह फीट से घटकर तीन-चार फीट रह गई है। गिराए गए कलशों को सुरक्षित रूप से विश्वनाथ मंदिर कार्यालय में रखवा दिया गया है।
जल्द पुनर्स्थापित होंगे कलश: विशेषज्ञों की टीम तैनात
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के एसडीएम शंभू शरण ने जानकारी दी कि कलशों के पुनर्स्थापन और संरक्षण हेतु विशेषज्ञों से बातचीत हो चुकी है। बुधवार को ज्वेलर्स और पुरातत्व विशेषज्ञों की टीम मंदिर में पहुंचेगी। उनकी देखरेख में स्वर्ण कलशों को यथाशीघ्र पुनः स्थापित किया जाएगा।
मंदिर ट्रस्ट ने नगर निगम से मांगी सहायता
बंदरों के बढ़ते उत्पात से परेशान मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने विश्वनाथ धाम को बंदरों से सुरक्षित रखने के लिए नगर निगम से सहायता मांगी है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और धरोहरों के संरक्षण को लेकर विशेष योजना बनाई जा रही है।
आकाशीय बिजली से सुरक्षा का भी है जुड़ाव
बीएचयू के पुराविद प्रो. अशोक सिंह ने बताया कि मंदिर के शिखर पर लगाए गए ये कलश महज सजावटी नहीं, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी अहम हैं। इन स्वर्ण कलशों के जरिए मंदिर शिखर और आसपास के क्षेत्र को आकाशीय बिजली से बचाने में मदद मिलती है। प्रो. सिंह ने कलशों के संरक्षण और मजबूती के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई है।
श्रद्धालुओं में चर्चा, प्रशासन सतर्क
इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने यह सुनिश्चित किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और मंदिर की ऐतिहासिक धरोहरें सुरक्षित रहें।
---
यूपी खबर पाठकों के लिए हम लगातार श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से जुड़ी ताज़ा जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे।
Category: breaking news uttar pradesh
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM