मिर्जापुर: आज रात मिर्जापुर-रीवा हाईवे एक भयानक मंजर का गवाह बना, जब धसड़ा मोड़ के पास गेहूं से लदे ट्रक और डंपर की आमने-सामने की टक्कर के बाद आग का गोला बन गया हाईवे। टक्कर इतनी भयानक थी कि चिंगारियां हवा में उछलती रहीं और आग की लपटें आसमान को चीरने लगीं। पल भर में दोनों वाहन आग की भेंट चढ़ गए और चारों ओर अफरातफरी का माहौल बन गया।
इस दिल दहला देने वाली घटना में थाना विंध्याचल के गैपुरा गांव निवासी बब्बन बिंद (45) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बब्बन डंपर के केबिन में फंस गए थे और आग की लपटों में घिरकर जलते रहे। चीखों की आवाज़ ने राहगीरों का दिल दहला दिया, लेकिन आग की भीषणता ने हर किसी को लाचार बना दिया। मदद की पुकार सुनकर कुछ लोग दौड़े तो जरूर, पर आग के कहर ने किसी को भी पास फटकने की हिम्मत नहीं दी।
लहंगपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ राख में बदल चुका था। जली हुई धातु और अधजले अनाज की गंध हवाओं में घुल गई थी। पुलिस ने डंपर के चेंबर से शव के अवशेष निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गेहूं से लदा ट्रक गलत दिशा से आ रहा था, जिससे यह टक्कर हुई। घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह और थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जांच-पड़ताल कर आवश्यक निर्देश दिए। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी गई है।
स्थानीय लोग इस हादसे को भूले नहीं पा रहे। चश्मदीदों के मुताबिक टक्कर के बाद जमीन तक थर्रा उठी, और धुएं के गुबार ने पूरा आसमान ढक लिया। देखते ही देखते डंपर आग की जद में आ गया। ट्रक चालक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। संभावना जताई जा रही है कि हादसे के तुरंत बाद वह भाग निकला।
हाईवे पर फैले इस हादसे ने एक बार फिर सुरक्षा और दिशा-निर्देशों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक जिम्मेदार चूक ने न केवल एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि हाईवे पर चलने वाले हर वाहन चालक को झकझोर कर रख दिया। अब ये हादसा मिर्जापुर की सड़कों पर केवल एक खबर नहीं, बल्कि चेतावनी बन कर गूंज रहा है।
Category: accident uttar pradesh news
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM