मिर्जापुर: पड़री ब्लॉक के अकसौली गांव में मंगलवार का दिन ऐतिहासिक और भावनाओं से भरपूर रहा, जब गांव की पगडंडियों पर पहली बार एक हेलिकॉप्टर उतरा और उसमें बैठी नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल पहुंची। ये कोई फिल्मी दृश्य नहीं था, बल्कि एक परिवार की वर्षों पुरानी ख्वाहिश की सजीव झलक थी। लालगंज के उसरी खमरिया गांव निवासी प्रिया तिवारी की शादी सोमवार रात रोहित दूबे से पूरे रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई थी। लेकिन इस शादी की सबसे खास बात तब सामने आई, जब विदाई के अगले दिन यानी मंगलवार को दुल्हन की ससुराल आगमन की तैयारी किसी शाही अंदाज में हुई।
रोहित दूबे की दादी की यह दिली ख्वाहिश थी कि जब बहू घर आए, तो उड़नखटोले से आए। इस सपने को साकार करने के लिए रोहित और उनके परिवार ने विशेष रूप से लखनऊ से एक हेलिकॉप्टर मंगवाया। सुबह नौ बजे ससुराल से निकले नवविवाहित जोड़े का हेलिकॉप्टर ठीक नौ बजकर तीस मिनट पर अकसौली गांव की सीमाओं में उतरा। जैसे ही हेलिकॉप्टर ने गांव की ज़मीन को छुआ, सैकड़ों ग्रामीण उस दृश्य को अपनी आंखों में कैद करने उमड़ पड़े। मोबाइल कैमरों की फ्लैश लाइट्स, बच्चों की कौतूहल भरी निगाहें और बुजुर्गों की भावुक मुस्कानें। सभी ने मिलकर इस पल को अविस्मरणीय बना दिया।
रोहित दूबे जो कि पेशे से इंजीनियर है उन्होंने हमारे संवाददाता से बताया कि उनका प्राथमिक शिक्षा मिर्जापुर में ही हुआ, जबकि उच्च शिक्षा नोएडा से प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यह हेलिकॉप्टर विदाई उनके दादा-दादी की प्रेरणा का परिणाम है, जिनकी हमेशा यह इच्छा थी कि बहू कुछ खास अंदाज़ में ससुराल आए। “आज दादी का सपना पूरा करके दिल को बहुत सुकून मिला है,” उन्होंने भावुक होते हुए कहा।
वहीं, प्रिया तिवारी भी इस अनुभव को लेकर उत्साहित दिखीं। उन्होंने कहा, “मैंने कभी सोचा नहीं था कि मेरी विदाई इतनी खास होगी। हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंचना एक सपना सा लग रहा है। यह दिन मेरी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा बन गया।”
इस पूरे आयोजन में न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजन शामिल थे, बल्कि गांव के सैकड़ों लोग भी इस पल के गवाह बने। प्रिया के पिता अनिल दूबे ने बताया कि यह पहल उनके बेटे और पूरे परिवार की इच्छा थी, जिसे पूरे मान-सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव के साथ साकार किया गया। उन्होंने कहा, “इस आयोजन से हमारी परंपरा और आधुनिकता का जो संगम हुआ है, वह भविष्य में यादगार मिसाल बनेगा।”
इस तरह एक सामान्य गांव की साधारण शादी, असाधारण बन गई। दादी की एक ख्वाहिश ने पूरे गांव को गर्व से भर दिया और यह साबित कर दिया कि परंपराएं जब सपनों से मिलती हैं, तो आसमान भी जमीन पर उतर आता है।
Category: trending news uttar pradesh news
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM