UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

मऊ: भैरोपुर मोड़ पर ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत, पसरा मातम

मऊ: भैरोपुर मोड़ पर ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत, पसरा मातम

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मधुबन थाना क्षेत्र के भैरोपुर मोड़ के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, मृतक देवरिया जिले का निवासी था।

मऊ: जिले के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरोपुर मोड़ के पास शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। शाम करीब छह बजे के आसपास, ओवरटेक करने की कोशिश में एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक की पहचान घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसके पास से मिले आधार कार्ड के जरिए की। मृतक का नाम कैलाश चौहान (40) था, जो सीमावर्ती जिला देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र के राजपुर परसिया गांव का निवासी था। बताया जा रहा है कि कैलाश अपने गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर मधुबन कस्बा बाजार में खरीदारी करने आया था। रोजमर्रा की जरूरत का सामान लेने के बाद वह बाइक से अपने गांव लौट रहा था। लेकिन जैसे ही वह भैरोपुर मोड़ के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे तेज गति वाले ट्रक ने ओवरटेक करते समय असंतुलित होकर उसकी बाइक में टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक करीब 10 मीटर दूर जाकर गिरी और कैलाश सड़क पर गिर पड़े। इससे पहले कि वह खुद को संभाल पाते, ट्रक का अगला पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। घटनास्थल पर ही उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस भयावह दृश्य को देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

हादसे के बाद ट्रक चालक ने वाहन को कुछ दूरी पर रोका और मौके की नज़ाकत को भांपते हुए पास के खेत में कूदकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मधुबन कोतवाली प्रभारी संजय त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त जेब से मिले आधार कार्ड से की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

कैलाश की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन बदहवास हैं। यह हादसा एक बार फिर इस बात की गंभीरता को उजागर करता है कि सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही किस तरह से एक ज़िंदगी को पल भर में खत्म कर सकती है। इलाके के लोग ट्रैफिक नियमों के पालन और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 09 May 2025 09:54 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: road accident uttar pradesh mau news

Category: accident crime

LATEST NEWS