मऊ: जिले के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरोपुर मोड़ के पास शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। शाम करीब छह बजे के आसपास, ओवरटेक करने की कोशिश में एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसके पास से मिले आधार कार्ड के जरिए की। मृतक का नाम कैलाश चौहान (40) था, जो सीमावर्ती जिला देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र के राजपुर परसिया गांव का निवासी था। बताया जा रहा है कि कैलाश अपने गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर मधुबन कस्बा बाजार में खरीदारी करने आया था। रोजमर्रा की जरूरत का सामान लेने के बाद वह बाइक से अपने गांव लौट रहा था। लेकिन जैसे ही वह भैरोपुर मोड़ के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे तेज गति वाले ट्रक ने ओवरटेक करते समय असंतुलित होकर उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक करीब 10 मीटर दूर जाकर गिरी और कैलाश सड़क पर गिर पड़े। इससे पहले कि वह खुद को संभाल पाते, ट्रक का अगला पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। घटनास्थल पर ही उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस भयावह दृश्य को देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
हादसे के बाद ट्रक चालक ने वाहन को कुछ दूरी पर रोका और मौके की नज़ाकत को भांपते हुए पास के खेत में कूदकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मधुबन कोतवाली प्रभारी संजय त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त जेब से मिले आधार कार्ड से की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।
कैलाश की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन बदहवास हैं। यह हादसा एक बार फिर इस बात की गंभीरता को उजागर करता है कि सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही किस तरह से एक ज़िंदगी को पल भर में खत्म कर सकती है। इलाके के लोग ट्रैफिक नियमों के पालन और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM