लखनऊ: मलिहाबाद थाना क्षेत्र के सहिलामऊ गांव में पुलिस ने ट्रांसफॉर्मर का तेल और कॉपर वायर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों के साथ गुरुवार देर रात एक मुठभेड़ की। इस घटना में गिरोह के सरगना रंजीत के दाहिने पैर में गोली लगी, जबकि पुलिस ने उसे और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरोह से कॉपर वायर, हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को गुरुवार देर रात सहिलामऊ गांव में ट्रांसफॉर्मर खोले जाने की सूचना मिली। इसके बाद मलिहाबाद, रहीमाबाद और ठाकुरगंज थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गश्त के दौरान पुलिस ने गिरोह की कार को घेर लिया, जो एक संकरे रास्ते पर फंस गई। गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की। इस दौरान गिरोह के सरगना रंजीत के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने गिरोह की कार से करीब डेढ़ कुंतल कॉपर वायर और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। कॉपर वायर की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये प्रति किलो बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गिरोह के सरगना रंजीत के अलावा मनोज उर्फ छोटू, विपिन कुमार गौतम और शिव यादव उर्फ सोनू शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पिछले दो महीनों में लखनऊ के विभिन्न इलाकों में 12 ट्रांसफॉर्मर से कॉपर वायर चोरी कर चुका है।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने 17 दिसंबर 2024 को काकोरी के अहमदाबाद कटौली और 28 दिसंबर 2024 को मिर्जागंज और केवलहार में ट्रांसफॉर्मर से चोरी की थी। इसके अलावा, उन्होंने शाहपुर, ईंटगांव, नरौरा और सैरपुर इलाकों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।
गिरफ्तार किए गए सरगना रंजीत का निवास स्थान काकोरी के घनश्यामपुर खालिसपुर है। पुलिस के अनुसार, रंजीत और उसके साथी पिछले कई महीनों से लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफॉर्मर से कॉपर वायर चोरी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि गिरोह के पास से बरामद कॉपर वायर और हथियारों से यह साफ हो गया है कि यह गिरोह बड़े पैमाने पर चोरी कर रहा था।
डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि घायल आरोपी रंजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने इस मामले में और जांच जारी रखी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से एक बार फिर यह साबित हो गया है कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई अपराधियों को पकड़ने में कारगर साबित होती है। अब पुलिस का फोकस इस गिरोह के पूरे नेटवर्क को उजागर करने और उनके आपराधिक इतिहास को सामने लाने पर है।
Category: crime uttar pradesh
वाराणसी के रामनगर में नगर निगम ने अतिक्रमण और अवैध प्लास्टिक के खिलाफ सघन अभियान चलाया, जिसमें कई अवैध ठेले और दुकानें हटाई गईं, साथ ही चार किलो प्लास्टिक जब्त की गई और दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 12:53 PM
रामनगर में काशी नरेश महाराज के स्वामित्व वाले पंचवटी मैदान पर अवैध भूसा मंडी और ट्रक पार्किंग का कब्जा, रामनगर दुर्ग प्रशासन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 09:08 AM
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM