लखनऊ: शुक्रवार को लखनऊ बार एसोसिएशन के वकीलों ने हजरतगंज में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ता गांधी प्रतिमा के पास एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए थे और भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था। विधानसभा जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी ताकि प्रदर्शनकारी वकीलों को आगे बढ़ने से रोका जा सके।
वकीलों का विरोध अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 को लेकर था, जिसे वे अपने अधिकारों के हनन और स्वतंत्रता के सीमित होने का कारण मान रहे हैं। उनका कहना है कि यह विधेयक वकीलों के हितों के विरुद्ध है और इससे उनके कार्यों पर अनावश्यक प्रतिबंध लगाए जाएंगे। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने सरकार से इस विधेयक को तुरंत वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान जब वकीलों ने विधानसभा की ओर कूच करने की कोशिश की, तो पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया। इस दौरान कुछ स्थानों पर पुलिस और वकीलों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा और वकीलों को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति में शांति भंग नहीं होने दी जाएगी। प्रदर्शन स्थल पर लंबे समय तक वकील और पुलिसकर्मी आमने-सामने रहे और नारेबाजी का दौर चलता रहा।
वकीलों की प्रमुख मांगे:
1. प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 को तत्काल वापस लिया जाए।
2. अधिवक्ताओं के अधिकारों और स्वतंत्रता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
3. सरकार अधिवक्ताओं के हितों और सुरक्षा पर ध्यान दे और उनके लिए ठोस कदम उठाए।
वकीलों का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे और प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। इस बीच, सरकार ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन प्रशासन की ओर से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
Category: uttar pradesh law news lucknow advocate amendment bill
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM