लखनऊ: शहर की सड़कों पर अपने अनोखे अंदाज और फिल्मी स्टाइल में रील बनाने वाला आजम अंसारी, जिसे लोग 'नकली सलमान खान' के नाम से जानते हैं, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की है, जहां आजम अंसारी अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स को इंप्रेस करने के लिए सलमान खान के अंदाज में रील बना रहा था। हालांकि, इस दौरान उसने आम जनता से बहस शुरू कर दी, जिससे स्थिति बिगड़ गई। सड़क पर बढ़ते हंगामे और यातायात जाम को देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही SHO ठाकुरगंज श्रीकांत राय के नेतृत्व में हुसैनाबाद चौकी प्रभारी मुदित राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और माहौल को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आजम अंसारी को हिरासत में ले लिया और थाना ठाकुरगंज ले जाया गया।
लाइसेंसी असलहा लेकर कर रहा था खुलेआम प्रदर्शन पुलिस जांच में सामने आया कि आजम अंसारी न सिर्फ सड़क पर जाम लगाकर रील बना रहा था, बल्कि उसने अपना लाइसेंसी असलहा भी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया। यह कृत्य न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि आम जनता के लिए भी एक गंभीर खतरा हो सकता था। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह असलहा का प्रदर्शन और सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।
रील की सनक या कानून से खिलवाड़, सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के चलते कई लोग प्रसिद्धि पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। ऐसा ही कुछ आजम अंसारी के साथ भी हुआ, जो सलमान खान की नकल कर सोशल मीडिया पर छा जाना चाहता था। लेकिन इस सनक ने उसे जेल पहुंचा दिया।
पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। यदि कोई व्यक्ति आम जनता की शांति भंग करता है या सड़क पर अव्यवस्था फैलाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी आ चुका है विवादों में यह पहली बार नहीं है जब आजम अंसारी चर्चा में आया हो। इससे पहले भी वह अपने फिल्मी स्टाइल और अजीबो-गरीब हरकतों के कारण पुलिस की नजरों में रह चुका है। इस बार उसने सड़क पर ऐसी स्थिति उत्पन्न कर दी, जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
पुलिस ने दी सख्त चेतावनी पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ में नहीं ले सकता। लखनऊ पुलिस ने सभी सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स को चेतावनी दी है कि यदि कोई भी सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा डालने की कोशिश करेगा या असलहा का प्रदर्शन करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, आजम अंसारी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने फिर साबित कर दिया कि सोशल मीडिया की दुनिया में नाम कमाने की चाहत कभी-कभी जेल की सलाखों तक भी ले जा सकती है।
Category: crime uttar pradesh news
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM