लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में आयोजित एक व्यापक मॉक ड्रिल कार्यक्रम के दौरान नागरिक सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को आतंक के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन उन आतंकियों को करारा जवाब है जिन्होंने भारत की बेटियों के सिंदूर को छेड़ने की हिमाकत की। ऐसे तत्वों को सेना ने न केवल मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि उन्हें उनके पूरे नेटवर्क समेत खत्म कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा, “जिन्होंने हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छेड़ने की कोशिश की, उन्हें अपना खानदान गंवाना पड़ा है।”
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पहलगाम हमले के जवाब में की गई सैन्य कार्रवाई को निर्णायक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं को उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न केवल सुरक्षा बलों के साहस का परिचायक है, बल्कि यह प्रधानमंत्री मोदी और देश की सेना की बहन-बेटियों के प्रति संवेदना और दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। योगी ने स्पष्ट कहा कि भारत की अस्मिता, गौरव और सम्मान से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता और जो भारत माता के विरुद्ध साजिश रचेंगे, उन्हें इसका परिणाम भुगतना ही होगा।
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने सभी नागरिक सुरक्षा एजेंसियों—जैसे एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, चिकित्सा दल और पुलिस बल—के साथ व्यक्तिगत तौर पर बातचीत की और उनकी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को सिर्फ एनसीसी, होमगार्ड या स्काउट पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि आम लोगों को भी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर आपदा और आतंकी हालात से निपटने की तैयारी रखनी चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की कि वे केवल अपने अधिकारों तक सीमित न रहें, बल्कि अपने कर्तव्यों को भी समझें और राष्ट्रीय सुरक्षा की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बनें।
रिजर्व पुलिस लाइन में हुए मॉक ड्रिल कार्यक्रम की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ के नारों से हुई। जैसे ही एनडीआरएफ ने सायरन बजाकर अभ्यास शुरू किया, पूरे क्षेत्र में ब्लैकआउट कर दिया गया, जिससे लोगों को एयर स्ट्राइक जैसी आपात स्थितियों के लिए तैयार किया गया। इसके बाद नागरिकों ने सुरक्षित स्थानों की शरण ली और जब दूसरा सायरन बजा तो घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू हुआ। मॉक ड्रिल में नागरिकों को भवनों के गिरने, केमिकल हमले और अन्य आपात स्थितियों से निपटने की व्यावहारिक जानकारी दी गई। इससे स्पष्ट होता है कि प्रशासन न केवल सैन्य स्तर पर, बल्कि आम नागरिकों के स्तर पर भी व्यापक तैयारी कर रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी दोहराया कि गांव, कस्बे और शहरों में जब भी सुरक्षा से संबंधित कोई मामला सामने आएगा, सरकार का पहला उद्देश्य देश की रक्षा करना होगा।
इस कार्यक्रम के समानांतर, वाराणसी के बरेका क्षेत्र में भी एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। हमारे संवाददाता के अनुसार, यहां भी नागरिकों को विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तकनीकें सिखाई गईं। इससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरे राज्य में सुरक्षा के मोर्चे पर सजग और सक्रिय है।
मुख्यमंत्री का यह संदेश, कि “देश सर्वप्रथम है”, न केवल शासन की प्राथमिकताओं को दर्शाता है, बल्कि यह आम नागरिकों को भी यह विश्वास दिलाता है कि देश की सुरक्षा और आत्मसम्मान के लिए सरकार और सेना पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
Category: uttar pradesh politics
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM